नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला के अन्तर्गत बिंदापुर थाना पुलिस ने एक व्यापारी से दो करोड़ रूपये की फिरौती मांगने वाले दो सगे भाईयों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी बिजनेस में हुए घाटे को क्राईम पैट्रोल की तर्ज पर पूरा करने के चक्कर में वारदात को अंजाम देने की कोशिश मे लगे हुए थे। पुलिस ने दोनो को पकड़कर सारा मामला सुलझा लिया है।
इस संबंध में डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि बिंदापुर थाने में एक व्यापारी ने जो बिंदापुर में रहता है और बहादुरगढ़ में बिजली का सामान बनाने की उसकी फैक्टरी है ने एक शिकायत की थी कि कोई उसे बख्तावर के नाम से जान से मारने की धमकी दे रहा है और इसके एवज में दो करोड़ रूपये मांग रहा है। इस पर थाना अध्यक्ष सतीश कुमार व एसीपी बिजेन्द्र सिंह ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया और टीम में एसआई दुर्गेश कुमार, पीएसआई शुभम चैधरी, हवलदार विशाल, सिपाही इन्दर, संदीप व नरेश को आरोपियों को पकड़ने की जिम्मदारी सौंपी गई। टीम ने कई दिनो तक आरोपियों की लोकेश तलाशी जो भिन्न मिली लेकिन फिर भी पुलिस लोकेशन के हिसाब से लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही। आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए न सिर्फ अलग-अलग सिम कार्ड का प्रयोग कर रहे थे बल्कि फिरौती की काॅल करते समय अपनी लोकेशन भी लगातार बदल रहे थे। हालांकि अभी तक आरोपियों ने पैसे कहां देने है इसका खुलासा नही किया था लेकिन तीसरी काॅल में उनकी लोकेशन का पता लग गया और पुलिस ने जाल बिछाकर व कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों का पता चल गया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में बताया कि दोनो आरोपी रविन्दर व देवेन्द्र पुत्र अमरजीत निवासी उदयविहार निलोठी व चन्दर विहार दिल्ली के रहने वाले है और सगे भाई हैं। दोनो को कोरोना काल के दौरान व्यापार में घाटा हो गया था। जिसकी भरपाई के लिए वो क्राईम पैट्रोल की तर्ज पर फिरौती मांग कर अपना घाटा पुरा करना चाहते थे। पुलिस ने आरोपियों से एक मोबाइल फोन, एक ओपो का फोन, एक जिओनी की सिम व कुछ और सिम बरामद की है जिनसे वह पीड़ित को फोन कर रहे थे। पुलिस ने वारदात में शामिल कार भी जब्त कर ली है।
More Stories
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी