
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका दक्षिण थाना पुलिस ने एमटीएन की तार चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को पकड़ा है जिसमें दो रिसिवर भी है। इस की इस कामयाबी से क्षेत्र में हुए कई मामले सुलझने की संभावना जताई जा रही है। वैसे अभी तक पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से तीन मामलों का खुलासा हो चुका है। पुलिस ने वारदातों में प्रयोग की जाने वाली एक अरटिगा व एक ईकों कार जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपियों से तार कटर व दूसरे औजार भी बरामद किये हैं।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका एंटो अलफोंस ने बताया कि थाना पुलिस को एमटीएनएल के तार चोरी करने को लेकर एक गिरोह की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी जिसपर थाना अध्यक्ष रामनिवास व एसीपी राजेन्द्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए एसआई मुकेश कुमार, राकेश कुमार, एएसआइ्र यादराम, मनोज कुमार, हवलदार समय सिंह व सिपाही हेतराम की एक टीम बनाई और उन्हे सूचना के आधार पर इस गिरोह को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम ने सूचना के आधार पर द्वारका सैक्टर-5 शक्ति चैक पर अपना जाल बिछाया और आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस टीम को शुरू में आरोपी महेश व साहिद उर्फ साजिद हाथ लगे और उनसे एक अरटिगा कार तथा तार काटने के औजार बरामद हुए। आरोपियों से पूछताछ के तहत पुलिस ने उनके साथी रतिराम व दिनेश शर्मा को भी पकड़ लिया और उनसे एक ईकों कार बरामद की। जो कमिशन बेस पर उन्होने ली हुई थी। दिनेश शर्मा इस मामले मे सामान का खरीदार था और उससे मिली जानकारी पर दूसरे रिसिवर सचिन गुप्ता को भी पुलिस ने पकड़ लिया। इस तरह से पुलिस ने पूरे गिरोह को अपनी पकड़ में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान महेश पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी जेजे कालोनी शकूरपुर, रतिराम पुत्र बंसी लाल उर्फ मंथन लाल निवासी भास्कर भवन, वेस्ट मोती लाल, सराय रोहिल्ला, दिनेश कुमार पुत्र रामदेव शमा्र निवासी हरदेवपुरी शाहदरा, साहिद उर्फ साजिद पुत्र नन्हे खान निवासी रामबाग रोड़, प्रतापनगर दिल्ली व सचिन गुप्ता पुत्र सतीश गुप्ता निवासी गणेश पुरा त्रिनगर दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ में तीन वारदातों का खुलासा होने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पहले भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं।
More Stories
पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु पविर्तन पर दिल्ली के स्कूलों में बूटकैंप की शुरूआत
अमूल बं्राड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी और मक्खन, पांच गिरफ्तार
कंप्यूटर ट्यूटर ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
खनन पाबंदी के बाद वन्यजीवों व परिंदों से आबाद हो रही अरावली की पहाड़ियां
नही रहे महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन;
खत्म हो गया पहलवानों का आंदोलन! नौकरी पर लौटे तीनों बड़े पहलवान