
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरो ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक इलेक्ट्रिकल सामान की रिपेयरिंग की दूकान का शटर तोड़कर करीब 100 किलो तांबे के तार चुरा ले गये और पुलिस को इसकी भनक भी नही लगी। हालांकि रात-दिन गश्त करने वाली पुलिस शहर में पुख्ता सुरक्षा का दावा करती रही है लेकिन चोरी की इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा की पोल खोल दी जिसे लेकर अब पुलिस एक बार फिर अपनी व्यवस्था पर मंथन कर रही है। हालांकि अधिकारी कह रहे है कि चोर जल्दी ही पुलिस की पकड़ में होंगे लेकिन जो वारदात हो चुकी उस पर पुलिस के पास कहने को कुछ नही है।
यहां बता दें कि नजफगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले महीने 15 दिन के अंतराल में ही तीन ज्वैलरी शो रूमों पर गोली चलने की वारदात व दो व्यापारियों से पैसे लूटने की वारदात के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। इसके लिए डीसीपी द्वारका ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाते हुए नजफगढ़ में बाईक राइडिंग टीम भी लगा दी थी जो पूरे क्षेत्र में दिन रात गश्त कर रही है। वहीं नजफगढ़ फिरनी पर 7 जांच चैकियां बनाई गई थी ताकि किसी भी तरह की वारदात से निपटा जा सके और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जा सके लेकिन इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भी 15 दिन के अंतराल में ही नजफगढ़ में चोर दूसरी बार दूकान का शटर तोड़कर करीब 100 किलो तांबे के तार ले उड़े और रात-दिन गश्त कर रही पुलिस को इसकी भनक भी नही लगी। वहीं दूकान के मालिक लोकेश ने बताया कि वह रात को दूकान को ठीक तरह से बंद करके गया था लेकिन जब सुबह आया तो दूकान शटर टूटा मिला और दूकान से करीब 100 किलो तांबे के तार व एक एलपीजी सिलेंडर गायब मिले जो करीब 90 हजार रूपये के करीब का सामान बैठता है। उन्होने बताया उन्होने इसकी सूचना पीसीआर को दी थी लेकिन पीसीआर मौके पर नही आई तो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस का दावा है कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।
More Stories
शरीर में कम या ज्यादा पोटैशियम से अचानक हार्ट अटैक का खतरा
रामनवमी पर दिल्ली अलर्टः कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकला जुलूस, ड्रोन से हो रही निगरानी
चीन के वैज्ञानिकों का दावा, चंद्रमा पर कांच की मोतियों में जमा है 30 हजार करोड़ लीटर पानी
क्या अमर हो जाएगा इंसान? रिवर्स एजिंग में वैज्ञानिकों को मिली पहली सफलता!
युरेनस पर छाए दिल्ली के स्मोग जैसे बादल, नासा ने जारी की तस्वीर
कर्नाटक में 80 साल के येदि को फिर भाजपा की कमान, भाजपा की मजबूरी या कुछ और