नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/सिद्धार्थ राव/- बहादुरगढ़ में दो दिन पूर्व थाना लाइनपार क्षेत्र में हुई दोहरी हत्या की वारदात की गुत्थी को पुलिस ने मात्र 48 घंटे में सुझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की इस कामयाबी की शहर में काफी चर्चा हो रही है। पुलिस टीम के बहादुरगढ़ के पर्यवेक्षण अधिकारी डीएसपी राहुल देव ने इस हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्याकांड एक षड़यन्त्र के तहत किया गया था। पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बुधवार को थाना सैक्टर छह बहादुरगढ़ के प्रांगण में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में डीएसपी राहुल देव ने बताया कि बीती 04 मई को हुई दोहरी हत्या की उपरोक्त वारदात पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए डीआईजी एवं एसपी झज्जर अशोक कुमार आईपीएस ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में कड़े दिशा निर्देश दिये थे। जिसके तहत थाना प्रबंधक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया और दोहरी हत्या के उपरोक्त मामले में गहनता व तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने योजना बनाकर साजिश के अनुसार दोहरी हत्या करने की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था।
पत्रकार वार्ता के दौरान डीएसपी राहुल देव ने वत्स कॉलोनी लाइनपार बहादुरगढ़ निवासी दो व्यक्तियों की हत्या की वारदात के षड्यंत्र का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि लाइनपार बहादुरगढ़ एरिया में बदमाशों ने दो व्यक्तियों की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया। वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्परता से मौका पर पहुंची। जहां उपरोक्त वारदात के संबंध में संदीप कुमार निवासी वत्स कालोनी लाइनपार बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका भाई मनोज कुमार जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत था, व उनका पड़ोसी रमेश कुमार दोनों 04 मई 2020 को सुबह करीब 7-00 बजे घूमने के लिए नहर पर गए थे। जियके कुछ ही समय बाद उसके भाई मनोज ने फोन करके गोली लगने की सूचना दी थी। जिस पर वह अपने साथी के साथ नहर पर पहुंचा। जहां रमेश के सिर में गोली लगी थी तथा कुछ ही दूरी पर मनोज भी घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसे इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में ले गए। जहां चिकित्सक ने जांच करने के उपरांत मनोज को मृत घोषित कर दिया। जिस पर नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला अंकित किया गया।
उन्होंने बताया कि डीआईजी अशोक कुमार के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले पर गहनता से जांच पड़ताल करने व दोषियों की धरपकड़ के लिए चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में दोहरी हत्या के पूरे षडयंत्र का खुलासा किया। आरोपियों ने षड्यंत्र के तहत पूर्व योजना के अनुसार एवं पूर्ण तैयारी के साथ हत्या की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणबीर उर्फ फौजी पुत्र बलबीर सिंह निवासी वत्स कोलोनी लाइनपार बहादुरगढ़, पवन पुत्र रामफल निवासी गांव जोली जिला सोनीपत हाल किराएदार फ्रेंड्स कॉलोनी लाइनपार बहादुरगढ़ तथा तेजपाल उर्फ धूणी पुत्र श्यामलाल निवासी रघुवीर नगर नई कॉलोनी दिल्ली हाल किराएदार फ्रेंड्स कॉलोनी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। उन्होंने बताया कि आपसी घरेलू विवाद तथा अवैध सम्बन्धों के संदेह के चलते आरोपी रणबीर उर्फ फौजी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर किए गए षड्यंत्र के तहत योजना बनाकर दोहरी हत्या की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया गया था। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक देवेंद्र कुमार की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए तीनों को बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने पुलिस की मांग पर तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर दे दिया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। ताकि हत्या की सारी गुत्थी सुलझ सके।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल