
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के जिला दक्षिण-पश्चिम के एकदम कोरोना विस्फोट हो गया है। जिसके चलते जिले में शनिवार को कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 110 हो गई है। कल यह 58 थी। हालांकि अभी भी प्रशासन स्थिति नियंत्रण में बता रहा है लेकिन कापसहेड़ा में डीएम कार्यालय के ठीक सामने सोनू यादव के भवन में जो कि पहले कंटेंमेंट जोन बना दिया गया था। वहां से करीब 42 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पाॅजिटिव की आई है जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। हालांकि अभी यह नही पता चल पाया है कि इस मकान में कितने लोग रहते है और यह कितनी मंजिल का मकान है और अगर अवैध है तो कैसे एक मकान में इतनी संख्या में अवैध रूप से लोग रह रहे हैं। तथा इस जगह का मरकज वालों से तो कोई संबंध नही है।
यहां बता दें कि जिला दक्षिण-पश्चिम में कंटेंमेंट जोन से ही लगातार मरीजो की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को शाहजहानाबाद सोसायटी द्वारका, राज नगर एक्सटेंशन द्वारका, दीनपुर गांव व जनकपुरी से कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आ रहे है। बाकि जगह अभी भी हालात सामान्य है। इस संबंध में एसडीएम नजफगढ़ सौम्या शर्मा ने बताया कि चिंता की कोई बात नही है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। जो भी नये केस आ रहे है। वो पूरी तरह से नियंत्रण में है और कंटेंमेंट से आ रहे है। जिले के सभी कंटेंमेंट को क्वारंटाइन में किया गया है। वहां से कोई भी व्यक्ति बाहर व अंदर नही आ जा सकता। उन्होने बताया कि कापसहेड़ा बिल्डिंग वाले मामले भी प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। यह वो लोग है जो यहां रह रहे है और उनकी जांच व टेस्ट किये गये। नोयडा के निब में इनकी टेस्टों की जांच कराई जा रही है। प्रशासन ने पहले 175 लोगों के टेस्ट सैंपल लिये गये थे जिन्हे जांच के लिए निब लैब में भेजा गया था। जिनमें से 67 की रिपोर्ट आ गई है इनमें 41 लोग पाॅजिटिव पाये गये है। अभी करीब 110 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकि है। वहीं अभी और लोगों की भी जांच की जा रही है जिसकारण आने वाले दिनों में संख्या काफी बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इन हालातों में प्रशासन ने मकान को पूरी तरह से सील कर दिया है। हालांकि उन्होने यह नही बताया कि इस मकान में कितनी मंजिल है और कितने लोग यहां रह रहे है। अभी तक यह भी पता नही लग पाया है कि यह बिल्ंिडग अवैध है या वैध और इसमे रहने वाले लोगों की पुलिस वैरिफिकेशन भी हुई है या नही। प्रशासन इसको लेकर कुछ नही कह रहा है। जिसे देखकर लगता है कि अधिकारी भी बहुत कुछ छिपा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यहां भी मरकज से कुछ लोग आये थे जिनके कारण यह बिमारी फैली है लेकिन प्रशासन व पुलिस अभी तक इस संबंध में कुछ नही कह रहे हैं। फिलहाल इस कोरोना विस्फोट ने लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है। यहां बता दे कि दक्षिण-पश्चिम जिले के सभी कंटेंमेंट जोनो को रेड जोन घोषित किया गया है। फिर भी जिले में मामले बढ़ते ही जा रहे है।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई