नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- काला जठेड़ी ग्रुप के तीन सदस्यों से अपने भाई व दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए मारने जा रहे तीन बदमाशों को द्वारका साउथ व द्वारका स्पेशल स्टाफ की टीम ने रास्ते में दबौच लिया और उनकी योजना पर पानी फेरते हुए एक नई वारदात को रोक लिया। पुलिस ने आरोपियों से छीनी गई आई ट्वेंटी कार, लैपटाप व मोबाईल फोन के साथ-साथ दो रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस व एक बाईक बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि 17-18 जुलाई की रात को द्वारका सैक्टर-10 के स्पोट्र्स कम्लैक्स के पास आरोपियों ने एक शख्स से उसकी गन प्वाइंट पर उसकी आई ट्वेंटी कार, लैपटाप व मोबाईल फोन के साथ-साथ कुछ जरूरी कागजात व पर्श छीनकर फरार हो गये थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत द्वारका साउथ पुलिस को दी थी कि वह वेंकटेश्वर अस्पताल में दाखिल अपने एक रिश्तदार को देखने आया था और मोती नगर अपने घर वापिस जा रहा था लेकिन रास्ते में बदमाशों ने रिवाल्वर लगाकर उसकी कार व सामान छीन लिया। जिसपर एसीपी राजेन्द्र सिंह ने द्वारका साउथ थाना एसएचओ सीएल मीणा व स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई हरी सिंह, विकास यादव, गणेश कुमार, एएसआई हंस, महेश, सुरेन्द्र, महेश त्यागी, हवलदार राजकुमार, सुमित, हिम्मत व सिपाही जितेन्द्र और गजे सिंह की टीम बनाई और उन्हे आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। एसीपी राजेन्द्र सिंह स्वयं इस मामले की निरिक्षण व मार्ग निर्देशन करते रहे। घटना के समय जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो एसआई गणेश ने आरोपियों का पीछा करना आरंभ किया और उनके साथ एसआई विकास यादव व हरिसिंह भी जुड़ गये। तीनो ने आरोपियों का करीब 100 किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन फिर आरोपी हरियाणा के गोहाना में जाकर लापता हो गये। लेकिन पुलिस ने गोहाना के जोउली, सारागथला व खानपुर कलां के आसपास उनकी छानबीन आरंभ की और अपने सभी स्रोस को वहां लगा दिया। जब टीम सारगथला से जोउली की तरफ आ रही थी तो उनका आरोपियों से आमना सामना हो गया। लेकिन आरोपी पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर फिर से गायब हो गये लेकिन पुलिस ने उम्मीद नही छोड़ी और फिर से उनकी तलाश आरंभ की। इसी बीच अपराधी बजाना कलां रोड़ गोहाना पर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गये। जिसपर पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और आरोपियों की पहचान हो गई। अब पुलिस के सामने अपराधी मनोज उर्फ भोलू निवासी पोचनपुर की पहचान हो चुकी थी।
जिसकी सूचना एसीपी राजेन्द्र सिंह को दी गई। इस मामले में पुलिस ने बिना देरी किये स्पेशल स्टाफ को भी जोड़ लिया। स्पेशल स्टाफ व थाना पुलिस ने पोचनपुर में आरोपी के घर पर दबिश दी और उसके साथ जो और अपराधी थे वहां से उनकी भी पहचान हो गई। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज व खबरियों से जानकारी जुटाई तो पुलिस को पता चला की तीनो अपराधी बदला लेने के लिए काला जठेड़ी ग्रुप के सदस्यों को मारने के लिए मंगलवार को राधा स्वामी सत्संग व्यास द्वारका सैक्टर-21 पर आने वाले है तो पुलिस ने अपना जाल बिछाया। शाम करीब 7 और 8 के बीच मे तीन युवक एक बाईक पर आये जिन्हे पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देखकर तीनो भागने लगे। पुलिस ने तीनो को दबौच लिया और उनसे पूछताछ आरंभ की। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मनोज उर्फ भोलू, प्रशान्त उर्फ गोगी और दीपक तंवर के रूप में हुई। उनके पास से पुलिस ने शिकायत कर्ता का सारा सामान बरामद कर लिया और तलाशी के दौरान दीपक व मनोज के पास से एक-एक फुली लोडिड रिवाल्वर व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। मनोज दिल्ली के पोचनपुर का स्थाई निवासी है और एक हत्या के मामले में जेल में बंद था और हाल ही में बेल पर छुटा है। दीपक यूपी बागपत का रहने वाला है और वहां उसका अपना मकान है। वह भी एक हत्या के मामले में जेल में बंद था और पिछले महीने बेल पर छुटा है। तीसरा आरोपी प्रशान्त सुलतानपुर डबास दिल्ली का ही रहने वाला है गलत आदतों की वजह से अपराध करने लग गया। और इन अपराधियों के साथ मिल गया।
पूछताछ में पता चला कि काला जठेड़ी ग्रुप के बदमाश मनजीत निवासी बुढा झज्जर को मारने की इनकी योजना थी क्योंकि इसने दीपक के भाई व उसके दोस्त की हत्या की थी जिसका दीपक बदला लेना चाहता था। उनका पता चला था कि उक्त बदमाश यहां हथियार लेने आने वाला है जिसे लेकर उन्होने उसे मारने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ कर रही हैं। बदमाश मनजीत भी कई आपराधिक मामलों में शामिल है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
More Stories
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
अफजल गुरू को लेकर रमेश बिधुड़ी ने फिर बोला सीएम आतिशी पर हमला
केजरीवाल ने अब मिडिल क्लास के लिए किया बड़ा ऐलान,
दिल्ली महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने थामा आप का दामन, कांग्रेस को झटका