![](https://nazafgarhmetro.com/wp-content/uploads/2023/10/NM-7-2.jpg)
मानसी शर्मा /- राहुल गांधी इन तेलंगाना के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि केसीआर चुनाव में हारने वाली है। राजा और प्रजा के बीच लड़ाई है।
सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आपने तेलंगाना का सपना देखा था, पहले दूर से लोग आप पर राज करते थे लेकिन आप चाहते थे कि तेलंगाना की जनता तेलंगाना पर राज करे और पता लगा कि आपके मुख्यमंत्री आपसे दूर होते गए। आपने सोचा कि जनता का राज होगा लेकिन सिर्फ एक परिवार का राज तेलंगाना में हुआ है। पूरा का पूरा कंट्रोल एक परिवार के हाथ में है, देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में है।
बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए केस करती है- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी-बीआरएस-एआईएमआईएम ये तीनों पार्टियां कांग्रेस पार्टी पर हमला करती हैं। बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए केस करती है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं कि आपके मुख्यमंत्री के पीछे ED, CBI क्यों नहीं लगी? मैं बीजेपी से लड़ता हूं तो वो मुझ पर 24 केस कर रखे हैं। बीजेपी और आपके मुख्यमंत्री मिले हुए हैं, बीजेपी-बीआरएस एक साथ काम कर रही है।”
पीएम मोदी और KCR से आप लोग एक सवाल पूछना- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों से मेरा और मेरे परिवार का जो रिश्ता है, वो राजनैतिक रिश्ता नहीं है।यह मोहब्बत का रिश्ता है।जब नरेंद्र मोदी जी यहां आएंगे और KCR जी भाषण देगें तो आप उनसे एक सवाल पूछना- आप तेलंगाना का एक्स-रे कब कराएंगे?तेलंगाना के लोगों को उनके धन के बारे में सच्चाई कब बताएंगे?
महिलाओं के लिए राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में महिलाएं फ्री बस यात्रा करती है। हर महीने महिलाओं और किसानों के खातों में पैसे आते हैं। छत्तीसगढ़ में हम किसानों को धान के लिए देश में सबसे ज्यादा पैसे देते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमने चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख तक इलाज मुफ्त दिया है। इसी तरह तेलंगाना की महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत 2,500 रुपए मिलेगा, 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा और बस में फ्री यात्रा मिलेगी।
More Stories
आरसीएच पंजीकरण के बिना नहीं होंगे गर्भवती के अल्ट्रासाउंड निदेशक एवं सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंह
दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराए मे संभाषण शिविर का सखि! ‘संस्कृतं वद’ के संकल्प से समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बढ़ता हैं कॉन्फिडेंस, पॉजिटिव सोच से आगे बढ़े युवां : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण
एमसीडी बजट में आप के मुखिया व मेयर गांवों के लिए रियायतें दें: पंचायत संघ
भाजपा विधायकों में लाखों रुपए देने की होड़, कोई 11 तो कोई 51 लाख रुपए दे रहा