नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नाॅर्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ जिला पुलिस के तहत सब्जी मंडी थाना पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ते हुए 40 कार्टन अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के बजाज मैक्सीमा टेंपो को भी जब्त कर लिया है।
नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 29 नवंबर को जब एएसआई सुरेन्द्र, सिपाही धर्मेन्द्र व श्रीकांत तीसहजारी राजेन्द्रा कालोनी मेकं गश्त कर रहे थे तो तभी मिठाई वाले चैक की तरफ से एक टैंपों बड़ी तेजी से आया और उसने पुलिस को देखकर एकदम से अपना टैंपों राजेन्द्रा मार्केट मद्रासी कालोनी की तरफ घूमा दिया। पुलिस को उसकी संदिग्ध गतिविधि पर कुछ शक हुआ तो पुलिस ने उसका पीछा कर उसे रोक लिया। तलाशी लेने पर टेंपों में 40 पेटी अवैध शराब के बरामद हुए जिसकी सूचना टीम ने थाना प्रभारी व एसीपी को दी। टीम ने आरोपी सोनू पुत्र कृपाल सिंह निवासी जीरो पुस्ता सोनिया विहार दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के टेंपो को भी जब्त कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह टेंपो किश्तों में ले रखा है। लेकिन पिछले कुछ दिन से किसान आंदोलन की वजह से उसके पास कोई काम नही था तो उसने एक व्यक्ति के कहने पर शराब लाने का काम लिया था ताकि टेंपों की किश्त का इंतजाम कर सके। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी पर पहले कोई मामला दर्ज नही है। फिर भी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
More Stories
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
भरत सिंह के सपनों को करेंगे पूरा- नीलम कृष्ण पहलवान
नजफगढ़ में पत्रकार-नागरिक वार्ता के साथ मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस
सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर ‘महालक्ष्मी योजना’ की दी जानकारी
’कांग्रेस की साजिश से घटी हिंदुओं की आबादी’- एबीएसएस
एक अरब वर्षों में पहली बार दो जीवनरूप एक जीव में हुए विलीन