नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वसुंधरा एंक्लेव स्थित शहीद राजगुरू कॉलेज आफ अप्लाइड साइंसेज फॉर विमेन, दिल्ली विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में कराई गई भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कालेज की प्राचार्य डॉ पायल मागो ने छात्राओं को प्रेरित किया। वहीं विभाग प्रमुख डॉक्टर रेखा मेहरोत्रा ने कार्यक्रम के अतिथि एवं निर्णायक मंडल के सदस्य श्री ऋतुराज और डा.नुपुर का स्वागत किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मीम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डॉ मनीषा एवं आरती ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। इस भाषण प्रतियोगिता में छात्रा प्रतिष्ठा, श्वेता और काजल को पुरस्कृत किया गया। वहीं मीम प्रतियोगिता में निष्ठा एवं विधि माइक्रोबायोलॉजी विभाग की छात्रा विजयी रही। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर यामिनी, डॉ नितिन, मुस्कान, अरुणिमा, लता एवं भावना की अध्यक्षता में कुशलता पूर्वक आयांजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विभाग के अन्य सदस्य डॉ कोहिनूर, डॉ रिचा एवं डॉ आरती ने सभी का आभार व्यक्त किया।
-स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील