
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मानव सेवा कल्याण समिति ने झज्जर के बाढ़सा क्षेत्र में स्थित एम्स के कैंसर पीड़ितो की परेशानी को देखते हुए एक नायाब तोहफा दिया है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा व बाढ़सा चैकी की पुलिस इंचार्ज किरण देवी रिबन काटकर ई-रिक्शा परिचालन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल के मुख्य द्वार से ओपीडी तक जाने में कैंसर पीड़ितों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल परिसर में ई-रिक्शा का संचालन शुरू किया गया है। अस्पताल प्रबंधन व लोगों ने इस कार्य के लिए समिति का आभार प्रकट किया है।
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब ने कहा था कि दिवा स्वपन हर इंसान को जरूर देखना चाहिए, जब तक आप सपने नही देखेंगे तब तक वे साकार नहीं होंगे। इसी को चरित्रार्थ करते हुए मानव कल्याण सेवा समिति न्यास के संस्थापक एवं पदाधिकारियों ने अनेक दिवा स्वप्न देखें और उन्हें साकार भी करते आ रहे हैं। 18 जनवरी को बाढ़सा स्थित एम्स अस्पताल में पीड़ितों को अस्पताल के मुख्य द्वार से अस्पताल परिसर तक लगभग 250 मीटर की दूरी तक आने-जाने की सुविधा को देखते हुए ई-रिक्शा का निशुल्क परिचालन आरंभ किया गया। रिक्शा परिचालन का शुभारंभ चैकी इंचार्ज किरण देवी द्वारा रिबन काटकर किया गया। रिक्शा परिचालन में महिंद्रा अदलखा एवं उनके सहयोगियों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में योगेश शर्मा संस्थापकश् विनोद बंसल पूर्व शिक्षाविदश् स्थानीय शिव मंदिर के महाराज अरुण प्रकाश शास्त्री जी के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार तथा स्थानीय नेता एवं गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
More Stories
पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी की फुस्स शुरुआत, खाली स्टैंड्स देख कैमरा भी मायूस
मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले साइबर गिरोह का हुआ भांडा फोड़, 6 युवक गिरफ्तार
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर सियासी संग्राम: समर्थन और विरोध में तीखी प्रतिक्रियाएँ
अंतरिम डिविडेंड चाहिए? आज है IRCTC शेयर खरीदने का आखिरी दिन!
पाकिस्तान में 29 साल बाद खेला जाएगा कोई ICC टूर्नामेंट, ‘मिनी विश्व कप’ चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज।
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत