
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बिलासपुर शहर के श्री राम केयर अस्पताल में पिछले महीने हुए कथित गैंगरेप मामले में शिनाख्त परेड लिए आरोपियों को लेकर पुलिस शनिवार की सुबह अपोलो अस्पताल पहुंची। जहां पीड़िता भर्ती है। शुक्रवार की रात खबर मिली थी कि पीड़िता का जज के सामने बयान कराया गया है। जिसमें पीड़िता ने रेप की पुष्टि की है। इस बयान के आधार पर पुलिस शिनाख्त परेड के लिए आरोपियों को लेकर अपोलो अस्पताल पहुंची है।
यहां बता दें कि दो सप्ताह पहले शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र की एक युवती को 18 मई को गंभीर हालत में श्रीरामकेयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। दो दिन बाद उसकी हालत में सुधार देखने को मिला। लेकिन 22 मई को यकायक लड़की की हालत खराब हो गयी। इस बीच होश आते ही उसने इशारे से अपने पिता माता को बताया कि उसके साथ रेप हुआ है। एक कागज में लिखकर बताया कि 21 की रात को अस्पताल के दो वार्ड ब्वाय ने रेप किया है। युवती ने अपनी मां के हाथ में भई लिखकर रेप की जानकारी दी। पीड़िता से रेप की खबर के बाद पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। लड़की के हाथों लिखी चिठ्ठी को पिता ने पुलिस के हवाले किया। पुलिस को पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी लड़की के साथ श्रीराम केयर के दो वार्ड ब्वाय ने 21 मई की रात्रि को गैंग रेप किया है। इसके बाद मामला मीडिया में उछला। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कलेक्टर और रेंज आईजी को जांच का आदेश दिया।
स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो दिनों तक लगातार बयान लेने का प्रयास किया। लेकिन लड़की की हालत बिगड़ती ही गयी। स्थानीय विधायक शैलेश पाण्डेय, जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा, कांग्रेस नेता पंकज सिंह और मोनू अवस्थी के प्रयास से पीड़ितों को रेफर किए जाने के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब दो सप्ताह तक लड़की बोलने की स्थिति में नहीं थी। इस दौरान पुलिस बयान लेने का प्रयास करती रही। शुक्रवार को लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए लड़की का मजिस्ट्रियल बयान दर्ज किया गया। शिनाख्ति के बाद बन्द लिफाफे में रिपोर्ट को सिविल लाइन थाना के हवाले कर दिया गया।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई