
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/लखनऊ/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग समाज को बांटने में माहिर हैं, कृपया इस आर्थिक बंटवारे का हिसाब दें। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को सुबह 10 बजे अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसमें भाजपा सरकार को 20 लाख करोड़ रुपये के महा पैकेज की गणना करने के लिए कहा गया है।
उनके ट्विटर एसपी सुप्रीमो ने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि 20 लाख करोड़ के तथाकथित महापैकेज में गरीबों के लिए यह कितना है, कितने किसान, दिहाड़ी मजदूर-प्रवासी कामगार, छोटे व्यापारी, खुदरा व्यापारी, लाल-गाड़ियां और अन्य मजबूर लोगों के लिए है जो समाज को विभाजित करने में विशेषज्ञ हैं, कृपया इस आर्थिक विभाजन का लेखा-जोखा दें। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भाजपा सरकार को आईना दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। गुरुवार को, अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, श्रमिकों को गुमराह करने के लिए घोषणाओं पर घोषणा कर रही है, लेकिन वे जमीन पर कहीं नहीं हैं। किसान और मजदूर खोज रहे हैं कि भाजपा सरकार ने उन्हें कहां और क्या दिया है। आर्थिक रूप से उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में मदद करने के बजाय उनके प्रति अधिक ऋणी होने की साजिश है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा खेती को निजी हाथों में देने की साजिश कर रही है।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई