गुरूग्राम में सुरक्षा व्यवस्था की गई दुरूस्त, पुलिस आयुक्त ने नये सिरे से की तैनाती

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
February 19, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

गुरूग्राम में सुरक्षा व्यवस्था की गई दुरूस्त, पुलिस आयुक्त ने नये सिरे से की तैनाती

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- श्री के.के. राव भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय के आदेशानुसार पीसीआर, राइडर व नाका का सेंट्रलाइज्ड प्रोग्राम जारी किया गया है, जिसके तहत नियुक्त पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग मुख्यालय से की गई है जबकि पहले ये थाना के स्तर पर होती थी। इन पीसीआर, राइडर व नाका पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी के बाद थाना आदि में सिर्फ आराम कर सकेंगे। इनसे अन्य कोई ड्यूटी नहीं ली जाएगी ताकि ये और अधिक प्रवीणता से ड्यूटी कर सकें और इनके काम में प्रवीणता आए।
गुरुग्राम जिला की क्राइम मैपिंग करके तथा उसका पूर्ण रूप से अध्ययन करने उपरांत ही च्ब्त्ध्त्पकमतेध्छंां के इस सेंट्रलाइज्ड प्रोग्राम को जारी किया गया है। इसके लिए पिछले क्राइम डेटा (गृहभेदन, चोरी, लूट, वाहन चोरी आदि) व पकड़े गए अपराधियों से मिली जानकारी का भी अध्ययन किया गया। इसके बाद यह देखा गया कि किस स्थान से, किस समय, दिन में या रात इस प्रकार की वारदात हो रही हैं। किस बिल्ट-अप एरिया से वारदात अधिक हो रही हैं तथा अपराधियों के पकड़े जाने से बचने के एस्केप रूट क्या हैं।
क्राइम डेटा के अध्ययन के उपरांत व इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शहर को 2 हिस्सों में अर्थात आउटर कॉर्डन व इनर कॉर्डन में विभाजित करके कवर किया गया है। आउटर कॉर्डन में दूसरे राज्यों व दूसरे जिलों से लगती सीमाओं पर तैनाती की गई है जहां से वारदात करने उपरांत अपराधियों के भागने की संभावना रहती है। इसके अतिरिक्त गुरुग्राम जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्ण रूप से कवर करके तैनाती की गई है। यहां यह भी देखा गया है कि किस मौसम में अधिक वारदात हो रही हैं। इसके अनुसार हर संभव प्रयास करके अपराधों पर रोक लगाई जा सकेगी।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा यह भी आदेश दिए गए है कि रात को ड्यूटी के समय पुलिस टीमें अपने वाहनोंध्नाका पर लगे ब्लिंकरस ऑन रखेंगे, जिससे लोगों को पुलिस की मौजूदगी का अहसास हो जिससे उनका हौसला बढ़ेगा एवं जरूरत के समय वह आसानी से पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है साथ ही अपराधी भी अपराध को अंजाम ना दे सके।
जिला का भौगोलिक परिस्थितियों, अपराधी पृष्ठभूमि व जनसंख्या घनत्व का निरीक्षण किया गया व लोगों तक बिना किसी देरी के जितनी जल्दी हो सके उन्हें पुलिस सहायता प्राप्त हो सके इस हिसाब से गुरुग्राम जिले का भौगोलिक तरीके से विभाजन किया गया व विभाजित किए गए स्थानों पर मुख्य स्थानों को चिन्हित किया गया। चिन्हित किए गए स्थानों पर पीसीआर, राइडर व नाका की तैनाती की गई है। भूगोलिक तरीके से किए गए विभाजित एरिया को उनका अधिकार क्षेत्र निर्धारित किया गया। कोविड-19 के दौरान क्राइम के ट्रेंड का भी गहन अध्ययन किया गया तथा पेट्रोलिंग नाका का यह प्रोग्राम बनाते समय उसका भी ध्यान रखा गया है।
निर्धारित क्षेत्रों में चिन्हित किए गए स्थानों पर तैनात की गई च्ब्त्े व त्पकमते पर 03 शिफ्टों में (24ग्7) पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। 01 शिफ्ट में पुलिसकर्मी 08 घंटे के लिए तैनात किए गए है। इन पीसीआर, राइडर व पुलिस नाकों पर पुलिसकर्मियों को इस प्रकार से तैनात किया गया है कि इन च्ब्त्े, त्पकमते व नाकों पर तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी को सप्ताह में 01 अवकाश मिले व तनावमुक्त होकर, सतर्कता व दुरुस्त तरीके से ड्यूटी कर सके। नाका, पीसीआर, राइडर पर तैनात पुलिसकर्मी अवकाश पर होने के दौरान उन नाकों व पीसीआर, राइडर पर संबंधित थाना प्रभारी द्वारा उन नाकों, पीसीआर, राइडर पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, गुरुग्राम द्वारा चिन्हित किए गए जिन स्थानों पर पीसीआर, राइडर तैनात रहकर पैट्रोलिंग व गस्त करेंगी वो इस प्रकार से निर्धारित किए गए है कि निर्धारित एरिया में पुलिस सहायता मांगने पर पुलिस टीम बहुत ही कम समय में पीङित के पास पहुंच सके।
गुरुग्राम जिला में कुल 79 पीसीआर, 123 राइडर व 61 नाके तैनात किए गए है। इन सभी पीसीआर, राइडर में वायरलैस सिस्टम, जी.पी.एस. सिस्टम, पब्लिक एड्रस सिस्टम की सुविधाओं सहित जिओ फैन्सिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ये सभी पीसीआर, राइडर सीधे तौर पर पुलिस कन्ट्रोल रुम गुरुग्राम से जुङी हुई है। कोई भी पीसीआर, राइडरअपने अधिकार क्षेत्र से यदि बाहर जाती है तो उसका नोटिफिकेशन जिओ फैन्सिंग सर्विस के माध्यम से पुलिस कन्ट्रोल रुम को प्राप्त होगा जिसके आधार पर उसकी सही लोकेशन प्राप्त की जा सकती है व उस पीसीआर, राइडर से सम्पर्क किया जा सकता है, कोई विषम परिस्थिति होने पर उस पीसीआर, राइडर की आसानी से नजदीकी पुलिस पीसीआर, राइडर से सहायता भी उपलब्ध कराई जा सकती है साथ ही पीसीआर, राइडर पर भी नजर रखी जा सकती है। इन पीसीआर, राइडरपर नियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्त किए गए ड्यूटी ऑफिसर द्वारा समय-समय पर चैक किया जाएगा। चैकिंग के दौरान ड्यूटी ऑफिसर द्वारा तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के बारे में ब्रीफ भी जाएगा। तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर नियुक्ति करते समय भी ड्यूटी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां देते हुए भी ब्रीफ किया गया है।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, गुरुग्राम द्वारा नए रुप से पीसीआर, राइडर व नाके की तैनाती, 03 शिफ्टों में ड्यूटी, नियमित रुप से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, जिओ फैन्शंग की सुविधाएं इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराने पर क्राईम मैपिंग, अपराधों की रोकधाम तथा अपराधियों को पकङने में अधिक सहायक होगीं। तैनात पुलिसकर्मी तनाव मुक्त होकर नियमित रुप से कार्य करेंगे और अपराध पर अधिक प्रभावित रुप से अंकुश लगाया जा सकेगा। श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, गुरुग्राम द्वारा दिये गए निर्देशों व आदेशों को तत्परता से लागू कर दिया गया है। नए सेंट्रलाइज्ड प्रोग्राम के तहत पीसीआर, राइडर व नाकों पर गुरुग्राम पुलिस के कुल 2500 पुलिसकर्मी पूर्ण सतर्कता व दुरुस्तता से तैनात होकर ड्यूटी कर रहे है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox