
मानसी शर्मा / – बॉलीवुड के सुपरस्टार और भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। भाईजान के जन्मदिन पर उन्हें फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी बधाईयां दे रहे हैं। वहीं सलमान खान के जन्मदिन पर उनके दोस्त करण जौहर ने बधाई के साथ सलमान के फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है। जिसके बाद भाईजान के फैंस में खुशी का ठिकाना नहीं है। करण जौहर ने सलमान खान के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा। करण जौहर ने सलमान खान की अमन के किरदार की फोटो शेयर करते हुए लिखा-25 साल पहले मैं एक पार्टी में खोया हुआ और कंफ्यूज था। एक बड़ा फिल्म सितारा मेरे पास आया और मुझसे पूछा कि मैं एक कोने में क्यों खड़ा हूं। मैंने उसे बताया कि मैं एक किरदार के लिए कई एक्टर्स के पास गया था, लेकिन विनम्रता से सभी ने उसे रिजेक्ट कर दिया। सुपरस्टार की बहन मेरे करीब है, इसलिए उसने विनम्रतापूर्वक कहा कि उसने मेरी स्क्रिप्ट के बारे में बहुत बात की थी और यह कि मुझे अगले दिन उनसे मिलकर फिल्म सुनानी चाहिए।
‘मैं हैरान हो गया’
करण ने आगे लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे सलमान को फिल्म नेरेट करने का मौका मिलेगा और फिल्म की आधी स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दी थी। करण ने आगे लिखा-‘मैं हैरान हो गया और बोला, लेकिन ‘आप सेकेंड हाफ़ में हैं’ आपने यह नहीं सुना? उन्होंने कहा, मैं तुम्हारे पिता से प्यार करता हूं और अगर मैंने यह फिल्म नहीं की तो मेरी बहन मुझे मार डालेगी और इस तरह से सलमान खान की कुछ कुछ होता है में एंट्री हुई।
सलमान खान के साथ किया कोलेबरेट
करण जौहर ने लिखा कि वह अलवीरा और उनके पिता यश जौहर के आभारी हैं, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनकी फिल्म में ‘परफेक्ट अमन’ हो। इसके बाद उन्होंने कंफर्म किया कि वह एक प्रोजेक्ट के लिए एक बार फिर सलमान खान के साथ कोलेबरेट कर रहे हैं। जन्मदिन मुबारक हो सलमान! आपके लिए हमेशा इतना प्यार और सम्मान… साथ ही 25 साल बाद हमारे पास फिर से बताने के लिए एक कहानी होगी। जन्मदिन मुबारक हो, इसके अलावा और कुछ नहीं कह सकता।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा