
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नाॅर्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ जिला के तहत सदर बाजार थाना पुलिस ने क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके स्नेचिंग व सेंधमारी गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो स्नेचर, दो सेंधमार व 2 रिसिवर पकड़े हैं। पुलिस का कहना है कि इनमें एक महिला है और एक सदरबाजार थाने का बीसी है। पुलिस ने पूछताछ में चार स्नेचिंग व सेंधमारी के मामलों का खुलासा होने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों से मुथुट पिनकाॅर्प में रखी गई दो सोने की चेन बरामद की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 18 अक्तुबर को मोतिया खान सदर बाजार से पुराना लोहे का सामान चोरी होने की शिकायत आई थी। जिस पर एसएचओ सदर बाजार अशोक कुमार ने एसआई विजय, पीएसआई हनसुल, हवलदार मिथुन व सिपाही मंजीत की एक टीम बनाई और उन्हे चोरों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। एसीपी सदर बाजार नीरज कुमार ने टीम का मार्ग दर्शन किया। टीम ने मामले की जांच आरंभ करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले और स्थानीय जानकारी व खबरियों की मदद से आरोपी विक्की उर्फ पंजाबी को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने पंजाबी से मिली जानकारी के तहत पांच और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इनमें एक आरोपी सदर बाजार थाने का बीसी है और एक महिला को भी उसके पति के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनमें आरोपी गौरव उर्फ नोनु और संजु उर्फ कमल को स्नेचिंग के मामलों में पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने 9 स्नेचिंग की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकारी है। जबकि आरोपी विक्की और राहुल चोरी व सेंधमारी का काम करते हैं। इनके साथ इनका सामान लेने वाला सदर थाने का बीसी जुगल किशोर भी मिला हुआ था जो अपनी पत्नी को भी इस काम में लगाये हुए था जो सोने के गहने मुथुट फिनकाॅर्प में गिरवी रखकर पैसे लाने का काम करती थी। पुलिस ने बताया कि सभी 6 आरोपी बड़ी चतुराई से वारदातों को मिलकर अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियो की पहचान विक्की उर्फ पंजाबी पुत्र रोशनलाल निवासी गली सुवरान, मोतिया खान सदर बाजार, राहुल उर्फ दिनेश पुत्र कन्हैया निवासी गली सुवरान, मोतिया खान सदर बाजार, संजु उर्फ कमल पुत्र औमप्रकाश निवासी गली जुलहान सदर बाजार, गौरव उर्फ नोनू पुत्र राजकुमार उर्फ राजु निवासी मोतिया खान सदर बाजार, जुगलकिशोर पुत्र औमप्रकाश निवासी गली जुलहान, सदरबाजार व उसकी पत्नी के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में चार मामलों का अब तक खुलासा हो चुका है। पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का भी खुलासा हो सके।
More Stories
पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु पविर्तन पर दिल्ली के स्कूलों में बूटकैंप की शुरूआत
अमूल बं्राड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी और मक्खन, पांच गिरफ्तार
कंप्यूटर ट्यूटर ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
खनन पाबंदी के बाद वन्यजीवों व परिंदों से आबाद हो रही अरावली की पहाड़ियां
नही रहे महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन;
खत्म हो गया पहलवानों का आंदोलन! नौकरी पर लौटे तीनों बड़े पहलवान