
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला अभी सुलझा भी नही है कि बाॅलीवुड में उसके प्रंशसकों व विरोधियों में घमासान मचा हुआ है। इस केस में कई फिल्मी हस्तियां भी आपस में उलझती नजर आई। हाल ही में समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन ने मंगलवार को कहा कि फिल्म उद्योग को बदनाम करने की साजिश हो रही है। उन्होंने लोकसभा में भाजपा सांसद रवि किशन पर हमला बोला और कहा कि दुख की बात है कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। अब इस मामले पर अभिनेत्री कंगना रणौत ने उनपर निशाना साधा है। उन्होंने वरिष्ठ कलाकार से कहा कि हमारे प्रति भी थोड़ी करुणा दिखाइए।
कंगना रणौत ने ट्वीट कर कहा, जया जी क्या आप तब भी यही कहती अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को किशोरावस्था में पीटा जाता, नशा कराया जाता या उसके साथ छेड़छाड़ की जाती। क्या आप तब भी यही बात कहती अगर अभिषेक लगातार परेशान किए जाने और उत्पीड़न की शिकायत करते और एक दिन फांसी पर लटका हुए पाए जाते? हमारे लिए भी थोड़ी करुणा दिखाइए।
जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा, फिल्म उद्योग रोजाना पांच लाख लोगों को सीधा रोजगार देता है। मनोरंजन उद्योग के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काया जा रहा है। इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे गटर कहा है। मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी। सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग खराब हैं आप पूरे उद्योग की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है।
भाजपा सांसद रवि किशन ने जया बच्चन को जवाब देते हुए कहा, मुझे उम्मीद थी कि जया जी मेरी बात का समर्थन करेंगी। उद्योग में हर कोई ड्रग्स का सेवन नहीं करता है लेकिन जो लोग करते हैं वे दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योग को खत्म करने की योजना का हिस्सा हैं। जब जया जी और मैं शामिल हुए तो स्थिति ऐसी नहीं थी, लेकिन अब हमें उद्योग की रक्षा करने की आवश्यकता है।
More Stories
भारतीय ज्ञान परम्परा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर त्रिदिवसीय सेमिनार का भव्य आयोजन
शादी के चार साल बाद चहल-धनश्री की राहें हुईं जुदा, कोर्ट ने तलाक को दी मंजूरी
द्वारका पुलिस ने 10 विदेशियों को निर्वासन के लिए भेजा
पीओ एवं जेल बेल सेल, द्वारका टीम ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने मनाया होली का मिलन समारोह