
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बाजार डेस्क/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- रिलायंस जियो एक बार फिर ऑफनेट डोमेस्टिक कॉल्स को फ्री करने जा रहा है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि एक जनवरी से सभी जियो कॉल्स फ्री होंगी. 1 जनवरी के बाद से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (प्न्ब्) नहीं लगेंगे। कंपनी ने कहा, अपने वचन का सम्मान करते कि जैसे ही आईयूसी चार्ज खत्म होंगे वॉयस कॉल फ्री हो जाएंगी. जियो एक बार फिर सभी ऑफनेट कॉल एक जनवरी 2021 से फ्री कर रहा है।
इसके साथ ही कंपनी ने साफ किया कि जियो नेटवर्क ऑफनेट कॉल हमेशा से फ्री थी. कंपनी के इस फैसले के बाद एख जनवरी से रिलायंस जियो के यूजर को वॉयस कॉसल के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. अभी तक कंपनी इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (प्न्ब्) वसूल कर रही थी। इसके साथ कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा दिया है कि अगर रेग्युलेटर की तरफ से चार्ज लगाए जाएंगे तभी वो चार्ज वसूल करेगा. रिलायंस जियो की घोषणा का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला. जियो के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल के शेयर घोषणा के साथ दो प्रतिशत नीचे चले गए.
बता दें कि सितंबर 2019 में टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के फैसले के बाद से जियो ने अपने कस्टमर्स से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (प्न्ब्) वसूलने शुरू किए थे. दरअसल ट्राइ ने प्न्ब् लगने की डेडलाइन जनवरी 2020 से बढ़ाकर दिसंबर 2020 कर दी थी. लेकिन उस वक्त कंपनी ने कहा था कि अगर रेगुलेटर ये चार्ज नहीं लेगा तो वह भी ग्राहकों से चार्ज नहीं वसूलेगी।
More Stories
Minister Neena Tangri Praises Efforts To Promote Traditional Ayurveda Medicine
कुमारी शैलजा और अभिषेक सिंघवी को हाईकमान से ’इनाम’, सीडब्ल्यूसी में एंट्री
शिवसेना संकट पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी डाले हथियार
छिन सकती है अरविंद केजरीवाल की कुर्सी, भाजपा सदस्य ने दिया प्रस्ताव
द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में मिली लड़की की लाश, हत्या का शक
भ्रष्टाचार के खिलाफ उपराज्यपाल का एक्शन, दिल्ली सरकार के तीन अधिकारियों को किया निलंबित