नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केंद्र सरकार ने एक महत्वकांक्षी रेल परियोजना को मंजूरी देते हुए हरियाणा को बड़ी सौगात दी है। भारत सरकार ने मानेसर पलवल कुंडली एक्सप्रेस वे के साथ-साथ एक नई रेल कॉरिडोर को मंजूर कर लिया है। सरकार की तरफ से आज इसकी पुष्टि की गई। एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि करीब 5617 करोड़ की योजना से पूरे प्रदेश को इससे काफी फायदा होगा।
उन्होंने बताया कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे के साथ साथ नया ऑरबिटल रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसकी लागत करीब 5617 करोड़ की आएगी। यह रेल लाइन करीब 121 किलोमीटर लंबी होगी। इस नए कोरिडोर का नाम मानेसर-खरखोदा-सोनीपत रखा गया है। जबकि इसमें रूट का नाम पलवल-सोहना-मानेसर-खरखौदा-सोनीपत रुट होगा। उन्होंने बताया कि इस रेल लाइन के साथ ही नये औद्योगिक युग का आगाज होगा और रोजाना इस रेल लाइन पर करीब 20 हजार लोग सफर कर सकेंगे। वहीं इस रेल लाइन के जरिये हर साल 5 करोड़ टन सामान की ढुलाई भी हो सकेगी। जिससे क्षेत्र में प्रगति के नये द्वार खुलेंगे।
More Stories
असम में बीफ पर लगा बैन, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं परोसा जा सकेगा गोमांस
बाबा रामदेव ने खुद निकालकर पिया गधी का दूध, बोले क्लियोपेट्रा इससे नहाया करती थी- वीडियो वायरल
विकसित भारत क्विज चैलेंज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं युवा- लाल सिंह
मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र दक्षिण पश्चिम दिल्ली ने किया मेगा युवा उत्सव-2025 का आयोजन
नजफगढ़ पुलिस ने दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार
द्वारका साउथ पुलिस ने ऑनलाइन चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार