
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केंद्र सरकार ने एक महत्वकांक्षी रेल परियोजना को मंजूरी देते हुए हरियाणा को बड़ी सौगात दी है। भारत सरकार ने मानेसर पलवल कुंडली एक्सप्रेस वे के साथ-साथ एक नई रेल कॉरिडोर को मंजूर कर लिया है। सरकार की तरफ से आज इसकी पुष्टि की गई। एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि करीब 5617 करोड़ की योजना से पूरे प्रदेश को इससे काफी फायदा होगा।
उन्होंने बताया कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे के साथ साथ नया ऑरबिटल रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसकी लागत करीब 5617 करोड़ की आएगी। यह रेल लाइन करीब 121 किलोमीटर लंबी होगी। इस नए कोरिडोर का नाम मानेसर-खरखोदा-सोनीपत रखा गया है। जबकि इसमें रूट का नाम पलवल-सोहना-मानेसर-खरखौदा-सोनीपत रुट होगा। उन्होंने बताया कि इस रेल लाइन के साथ ही नये औद्योगिक युग का आगाज होगा और रोजाना इस रेल लाइन पर करीब 20 हजार लोग सफर कर सकेंगे। वहीं इस रेल लाइन के जरिये हर साल 5 करोड़ टन सामान की ढुलाई भी हो सकेगी। जिससे क्षेत्र में प्रगति के नये द्वार खुलेंगे।
More Stories
शरीर में कम या ज्यादा पोटैशियम से अचानक हार्ट अटैक का खतरा
रामनवमी पर दिल्ली अलर्टः कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकला जुलूस, ड्रोन से हो रही निगरानी
चीन के वैज्ञानिकों का दावा, चंद्रमा पर कांच की मोतियों में जमा है 30 हजार करोड़ लीटर पानी
क्या अमर हो जाएगा इंसान? रिवर्स एजिंग में वैज्ञानिकों को मिली पहली सफलता!
युरेनस पर छाए दिल्ली के स्मोग जैसे बादल, नासा ने जारी की तस्वीर
कर्नाटक में 80 साल के येदि को फिर भाजपा की कमान, भाजपा की मजबूरी या कुछ और