
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत की वैश्विक नीति को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी मुखर हो गये है। हालांकि कोरोना काल के दौरान कई बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार पर तीखा हमला बोल चुके है लेकिन इस बार उन्होने कहा कि मोदी सरकार की वैश्विक नीति पूरी तरह से बिखरी हुई है और हर मामले में भारत विश्व में सम्मान खोता जा रहा है।
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में एक न्यूज रिपोर्ट को संलग्न करते हुए कहा, भारत की वैश्विक रणनीति बिखरी हुई है। हम हर जगह पकड़ और सम्मान खो रहे हैं और भारत सरकार को कुछ पता ही नहीं कि उसे क्या करना है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान सरकार ने चाबाहार बंदरगाह से अफगानिस्तान सीमा से लगे जाहेदान तक खुद से एक रेल लाइन का निर्माण करने का निर्णय लिया है, क्योंकि भारत की ओर से फंडिंग और परियोजना शुरू करने में देरी हो रही है। भारत ने चाबाहार बंदरगाह से जाहेदान तक एक रेल लाइन निर्माण के लिए ईरान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। राहुल गांधी हाल के दिनों में सरकार की काफी आलोचना कर रहे हैं और कई मुद्दों जैसे नोवल कोरोनावायरस महामारी की स्थिति से निपटने, लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध और आर्थिक मुद्दों आदि को लेकर वह सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं।
More Stories
खिलाड़ी अपने मैडल एक बार मां यमुना व साहिबी नदी के किनारे लेकर जाएं- पंचायत संघ
पैंशन जयघोष महारैली में जंतर-मंतर पर पूर्व अर्धसैनिकों ने भरी हुंकार
’ऑनर रन-वेटरन्स हाफ मैराथन’ के टाप 3 में आये बहादुरगढ़ रनर्स के 8 धावक, जीते हजारो के इनाम
भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में तुरूप का इक्का साबित हो सकते है बालकनाथ
करणी सेना चीफ के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने किया जमीन-आसमान एक
ARTICLE 370 : सिर्फ कानूनी नहीं, यह एक आशा की किरण’, पीएम मोदी