
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-नजफगढ़ के अजयपार्क में स्थित अध्यक्ष फार्म में जन्म दिन की पार्टी के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में हुई एक व्यक्ति की हत्या का मामला द्वारका स्पेशल स्टाफ ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले के आरोपी नवीन कुमार को गिरफ्तार कर मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि नजफगढ़ मंे जन्मदिन की पार्टी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड को स्पेशल स्टाफ पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी नवीन कुमार पुत्र लेट लाल सिंह निवासी बी-ब्लाॅक बाबा हरिदास नगर झाड़ौदा कलां को पकड़ लिया हे। एसीपी विजय कुमार यादव ने इस मामले में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज नवीन कुमार के नेत्त्व में एसआई हरिसिंह, बिजेन्द्र, एएसआई जयवीर, हवलदार संदीप, प्रवीण, सिपाही रवि व जगदीश की एक टीम बनाई और आरोपी को पकड़ने के आदेश दिये। टीम ने टेक्नीकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व खबरियों की मदद से आरोपी नवीन को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि डीजे पर गाने को लेकर मृतक से उसकी कुछ कहासुनी हो गई थी जिसकारण उसने पिस्तोल निकाल ली और गोली चला दी। पुलिस ने जांच के दौरान मौके से 9 खोल गोलियों के बरामद किये थे। लेकिन सुत्रो की माने तो गोली ज्यादा ही चली थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि मामले की सारी कड़ियां जोड़ सकें। पुलिस ने आरोपी से एम .32 बोर की पिस्टल बरामद की है। साथ ही दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा