
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला में दिल्ली पुलिस ने डर को कहो ना मुहिम के तहत 5 साल से 16 साल की बच्चियों को सशक्त बनाने का बिड़ा उठाया है ताकि बच्चिया अपनी सुरक्षा को लेकर सशक्त बने और डर को ना कह सके। द्वारका में डीसीपी संतोष कुमार मीणा सशक्ति कार्यक्रम पर पूरी तरह से नजर बनाये हुए हैं। दिल्ली पुलिस की जूडो-कराटे में पारंगत प्रशिक्षित महिला अधिकारी बच्चियों को न केवल सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दे रही है बल्कि बच्चियों को डर के प्रति निडर भी बना रही है। इसके साथ-साथ पुलिस बच्चियों को दिल्ली पुलिस के महिला सुरक्षा से जुड़े सभी ऐप की भी जानकारी दे रही है।

इस संबंध मं डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने 5 साल से 16 साल की बच्चियों को आत्मरक्षा में सशक्त बनाने के लिए सशक्ति अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत द्वारका जिले में अभी तक हमारे प्रशिक्षित महिला अधिकारियो ंने विभिन्न स्कूलो, कालोनियों व गांवों में सेल्फ डिफेंस कैंप लगाकर अभी तक करीब 8 हजार बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखायें हैं। जुडो-कराटे के माध्यम से डबल पंच,ट्रिपल पंच, फिंगर अटैक, टेंपल अटैक, पाल्म थरस्ट अटैक, कोहनी अटैक, कई और तरह के पंच, मिरर व ट्यूब लाईट ब्रेकिंग के गुर सिखाये जा रहे हैं। जिले में जो बच्चियों सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण ले चुकी है, उन्होने अपना फीडबैक देते हुए कहा है कि वह अब अपने अंदर विश्वास का अनुभव कर रही है। इतना ही नहीे अब काफी जगह से सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण को लेकर बच्चियों के फोन काॅल आ रहे है। शनिवार को जेजे कालोनी बिंदापुर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत करीब 60 बच्चियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें डाबड़ी एसीपी अनिल डूरेजा ने बच्चियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
More Stories
मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा पर आरजेएस पीबीएच कार्यशाला संपन्न
करेला के सेवन से खुद को रखें गंभीर बिमारियों से दूर- विनीता झा
जाफरपुर में धूमधाम से मनाया गया राजा राव तुलाराम का 160वां शहीदी दिवस
स्वस्थ दांत अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है- पूजा तिवारी
गांवों के प्रवेश द्वार पर वंशावली व गौरव गाथा लिखें सरकार- पंचायत संघ
ईज़मायट्रिप ने पेश की गोल्डन भारत ट्रैवल सेल