
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका सब डिविजन की एंटी स्नेचिंग टीम ने एक कुख्यात कार जैकर को देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से एक चोरी की मोटर साईकिल व एक लूटा हुआ मोबाईल फोन भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अलफोंस ने बताया कि जिले के द्वारका सब-डिविजन की एंटी स्नेचिंग टीम के एएसआई महेश त्यागी को सूचना मिली थी कि द्वारका सैक्टर-22 के मनीष माॅल के पास एक कुख्यात कार जैकर रात को आने वाला है। जिसकी सूचना उसने अपने आला अधिकारियों को दी। जिस पर टीम इंचार्ज एसआई विवेक मंदोला ने एसआई राजेन्द्र, एएसआई रंधावा, महेश त्यागी, हवलदार टेकचंद, सुभाष और सिपाही सज्जन की टीम को आरोपी को पकड़े की जिम्मेदारी सौंपी जिसका मार्ग निर्देशन एसीपी राजेन्द्र सिंह व द्वारका सैक्टर-23 थाना के एसएचओ श्रीनिवासन ने किया। उन्होने बताया कि सूचना के आधार पर मनीष माॅल के पास पुलिस ने अपना जाल बिछाया और आरोपी का इंतजार करने लगे। रात के करीब सवा 9 बजे आरोपी काली और सफेद रंग की प्लसर मोटरसाईकिल पर आया और उसने माॅल के दो चक्कर लगाये। लेकिन अचानक उसे पुलिस की भनक लग गई और वह भागने लगा लेकिन हवलदार सुभाष ने कार से उसका रास्ता रोक लिया और पीछे से सिपाही सज्जन ने उसे दबौच लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो आरोपी के पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी की जब बाईक की जांच की तो वह भी चोरी की निकली और उसके पास से एक चोरी का मोबाईल फोन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कासिम मुल्ला उर्फ समीर पुत्र असरफ खान निवासी मनष कुंज नजदीक नीरज मैडिकोज भगवती विहार बिंदापुर के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
द्वारका पुलिस ने 10 विदेशियों को निर्वासन के लिए भेजा
पीओ एवं जेल बेल सेल, द्वारका टीम ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने मनाया होली का मिलन समारोह
फिट इंडिया कार्निवल 2025 का भव्य शुभारंभ
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन