
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नार्थ जिला के तहत सब्जी मंडी थाना पुलिस ने एक महिला से ठगी के आरोप में दो ठगों को काफी मशक्कत के बाद पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एक आरोपी ठगी के पैसों से मनाली में मौज मस्ती कर रहा था तो दूसरा पुलिस से बचने के लिए इधर उधर भाग रहा था लेकिन पुलिस ने सधी हुई कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को ढूंढ निकाला और उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नॉर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि मलकागंज में रहने वाली एक 70 साल की वृद्धा ने सब्जी मंडी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया था कि जब वह मार्केट में सब्जी खरीदने गई तो उसे एक दिमागी रूप से विक्षिप्त लड़का दिखाई दिया और जब वह उससे बात कर उसे गाइड कर रही थी तो इसी दौरान एक दूसरा लड़का आया और उसने उसे बताया कि उसके पास 4 से 5 लाख रुपए हैं जिन्हें वह ले जाना चाहता है लेकिन उसने इस पैसे को ले जाने में अपनी कुछ दिक्कत है बताई और महिला को बातों में फंसा कर उसके चार सोने के कड़े ले लिए और पैसों का बैग महिला को पकड़ा दिया और वहां से गायब हो गये। महिला ने जब बैग खोलकर देखा तो उसमें सिर्फ कागजों के बंडल निकले जिन पर 10 रूपये के नोट चिपकाए हुए थे। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर एसएचओ सब्जी मंडी ने जांच के लिए मामला एसआई आशीष शर्मा को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में मौके पर पंहुच कर करीब 200 मोबाइल फोन नंबर को सर्विलांस के माध्यम से जांचा और पाया कि एक फोन की लोकेशन उसी जगह की है जिस जगह यह वारदात हुई थी। पुलिस ने फोन लोकेशन के हिसाब से फोन का पता मालूम किया जो टैगोर गार्डन उत्तम नगर का निकला और कर्ण पुत्र नारायण के नाम पर था। टैगोर गार्डन में छापा मारकर आरोपी करण के बारे में पूछताछ की और आरोपी को मनाली से पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसके दूसरे सहयोगी मनोज पुत्र विष्णु निवासी रघुबीर नगर को राजस्थान के खैरथल से ट्रेन में यात्रा के दौरान फिल्मी अंदाज में पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पकड़ने में एसएचओ सब्जी मंडी राजेंद्र सिंह और एसीपी सदर बाजार नीरज कुमार ने एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई आशीष, रणवीर, हवलदार अजय, सिपाही मनीष और संदीप को यह जिम्मेदारी सौंपी गई जिन्होंने मनाली में जाकर एक होटल से आरोपी को गिरफ्तार किया। दूसरी टीम पीएसआई अतुल, एसआई सीताराम और सिपाही संदीप ने आरोपी मनोज को खैरथल अलवर से ट्रेन में ही पकड़ लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ठगी के चारों सोने के कड़े भालू उर्फ बालकिशन निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली को बेचे हैं और उसके बाद करण मनाली चला गया और मनोज अपने परिवार को लेकर अहमदाबाद गुजरात चला गया। बाल किशन को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि सोहन उर्फ करण पर पहले से चोरी और चीटिंग के सात मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। वही मनोज पर एक अवैध हथियार का मामला दर्ज है।
More Stories
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!