नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जम्मू/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत की अटल सुरंग से प्रभावित होकर पाकिस्तान ने भी आतंकवादियों को घुसपैठ कराने के लिए सांबा में एक सुरंग का निर्माण किया है जिसके जरिये वह जम्मू-कश्मीर में आतंक व मौत का खेल खेलना चाहता था। लेकिन बरसात व बोरियों ने पाकिस्तान की घिनौनी साजिश की पोल खोल दी। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही है और यहां से कोई घुसपैठ हुई है या नही इसका भी पता लगायेंगी।
सांबा के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड की सीमा पर एक सुरंग मिली है। आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने जेसीबी मशीन से खुदाई का काम शुरू कर दिया है। सीमा से पचास मीटर दूर मिली इस सुरंग में पाकिस्तान निर्मित बोरियां बरामद हुई हैं। जिनमें बालू (रेत) भरी हुई थी। बता दें कि इससे पहले भी सीमा से सटे कई इलाकों में सुरंग मिल चुकी हैं।
बीएसएफ आईजी जम्मू, एनएस जम्वाल ने कहा कि हमें सांबा क्षेत्र में एक सुरंग के बारे में इनपुट मिल रहे थे। एक विशेष टीम को कल सुरंग मिली। यह सुरंग शून्य रेखा से लगभग 150 गज लंबी है। सुरंग के मुहाने को सैंडबैग द्वारा बंद किया गया था। सैंडबैग पर पाकिस्तान निर्मित होने के प्रमाण हैं। जोकि स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि इसमें पाकिस्तानी साजिश है। जिसे इंजीनियरिंग प्रयासों के साथ खोदा गया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की सहमति और अनुमोदन के बिना, इतनी बड़ी सुरंग का निर्माण नहीं किया जा सकता है।


More Stories
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, बोले -“ज्यादा एक्सरसाइज से हो गया था थकान का अटैक”
जिला अध्यक्ष राज शर्मा ने चेतन्य भरत सिंह को लेकर किया बड़ा एलान, नजफगढ़ के होंगे अगले “नेता”
तेजस्वी यादव का दावा — “लिख लीजिए, 14 नवंबर को मैं बनूंगा मुख्यमंत्री”
दो कारों से आए आतंकी, एक अब भी राजधानी में घूम रहा
दिचाऊं कलां में पंचायत का आयोजन, भाजपा को विजयश्री दिलाने की अपील
लाल किला धमाके के संदिग्ध डॉ. उमर नबी के परिवार ने किया दावा, ये क्या बताया ?