
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/इस्लामाबाद/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना महामारी के दौरान सबसे खराब समय में जब वैक्सीन को लेकर विश्व के अधिकतर देश बड़े देशों की तरफ आश लगाये हुए थे उसी दौरान भारत ने अपनी दयालुता का परिचय देते हुए कई ऐसे देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जो इसे खरीदने में असमर्थ थे। अभी भी भारत कई और देशों को भी कोरोना वैक्सीन पंहुचाने का कार्य लगातार कर रहा है। ऐसे में जिस चीन के दम पर पाकिस्तान भारत को परेशान करने का कोई भी मौका नही छोड़ता है उसी चीन ने कोरोना वैक्सीन के लिए पाकिस्तान को साथ छोड़ दिया है। जिसकारण पाकिस्तान को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारत ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए पाकिस्तान के अवाम की मदद के लिए वैक्सीन मुहैया कराने की हामी भर दी हैं। हालोकि यह वैक्सीन गावी नामक संस्था के जरीये पाकिस्तान को पंहुचाई जायेगी। भारत अंतरराष्ट्रीय टीका और प्रतिरक्षा गठबंधन के जरीये पाकिस्तान को 4.5 करोड़ वैक्सीन मुहैया करायेगा।
यहां बता दें कि अंतरराष्ट्रीय टीका और प्रतिरक्षा गठबंधन वैक्सीन से जुड़ा एक ऐसा गठबंधन है, जिसने दुनियाभर के करीब आधे बच्चों को दुर्बल और खतरनाक संक्रामक रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण किया है। कोरोना महामारी के पूरे दौर में भी इस गठबंधन ने पाकिस्तान की मदद की है। पिछले सितंबर महीने में गावी एलायंस ने पाकिस्तान को वैक्सीन देने के लिए भी पाकिस्तान के साथ समझौता किया था। जिसके तहत गावी ने भारत से संपर्क कर टीके की मांग की थी। जिसपर भारत सरकार ने हामी भर दी है।
इस संबंध में पाकिस्तान के सचिव ख्वाजा ने भी यह साफ कर दिया है कि गावी के माध्यम से भारत सरकार टीका उपलब्ध करा रही है। उन्होने बताया कि इस साल के जून तक वैक्सीन की खुराक देश को मिल जाएगी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, समिति को ब्रीफ करते समय जब सांसद मुशाहिद हुसैन सैयद से सवाल किया गया था कि टीका कहां से आ रहा है, तो स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पाकिस्तान को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से टीका मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय निर्मित वैक्सीन है जो कि गावी गठबंधन के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी जाएगी।
More Stories
पुतिन का भारत दौरा तय, अमेरिका के टैरिफ का मिल सकता है नया जवाब
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से भारत को झटका, इन सेक्टरों पर मंडरा रहा खतरा
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में आतंकी हमले का साया, हाई अलर्ट पर प्रशासन
सेफ्टी से बड़ी कमाई? Grok के Spicy Mode पर उठे सवाल, X की भूमिका संदिग्ध
सीएम रेखा गुप्ता का निशाना — आप ने किए वादे, भाजपा ने निभाए
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी