नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के दक्षिणी-पश्चिमी जिले में एकदम से कोरोना वायरस पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या बढ़ गई। रविवार को यह संख्या 35 थी लेकिन सोमवार को राजनगर पार्ट-2 से अचानक चार केस आ जाने से यह संख्या बढ़कर अब 39 हो गई है। हालांकि राजधानी में अभी कोरोना वायरस को लेकर कोई खास सुधार दिखाई नही दे रहा है और धीर-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इस संबंध में एसडीएम नजफगढ़ सौम्या शर्मा ने बताया कि ये चारो रोगी पालम स्थित राजनगर पार्ट-2 के हाॅट-स्पाॅट से आये हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। उन्होने जिले की आज की अपडेट देते हुए बताया कि आज जिले में 32713 ई-पास जरूरत मंदों को दिये गये। जिले में छः जगह कंटेंमेंट जोन बनाये गये है जहां बफर जोन बनाकर लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। उन्होने बताया कि मामले जरूर बढ़ रहे है लेकिन जिले में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रशासन की टीमें लोगों की जांच कर रही है तथा उन्हे कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी कर रही है। लोगों को जरूरत की चीजें पंहुचाने और भोजन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कंटेंमेंट एरिया में लोगों को रोजाना जरूरत की चींजे पंहुचाई जा रही हैं। उन्होने बताया कि 39 रोगियों में से 12 केस ठीक हुए है और 5 केस क्वारंटाइन से भी ठीक हुए है जिन्हे घर भेज दिया गया। उन्होने बताया कि जिले में 301 जगह भोजन वितरण का कार्य चल रहा है। इसमें बच्चों को दूध की सप्लाई भी सुनिश्चित की जा रही है। रोजाना लाखों पैम्पलेटस बांट कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जगह-जगह कोरोना की जानकारी व बचाव के लिए बैनर भी लगाये गये है।
More Stories
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
सच में कोरोना से बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा, नए शोध में हुआ खुलासा
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!