नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-दिल्ली में मंगलवार को कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। दस महीने में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि संक्रमण से मौत का आंकड़ा शून्य रहा हो। लेकिन इसके साथ ही कोरोना संक्रमित 100 नए मामले भी सामने आए हैं।
इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 125 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 3 की मौत हो गई। बीते 4 दिन से रोज 5 से कम लोगों की मौत हो रही है। एक दिन में 55,390 लोगों की जांच हुई और संक्रमण दर 0.21 प्रतिशत रही। कंटेनमेंट जोन की भी संख्या घटकर 962 रह गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,36,160 हो गई है। 6,24,182 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को 138 लोगों को छुट्टी दी गई। इस महामारी से कुल 10882 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना की रिकवरी दर 98 फीसदी से ज्यादा हो गई है और मृत्युदर 1.71 प्रतिशत है। फिलहाल संक्रमण के 1096 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 510 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 442 रह गई है। इसके अलावा कोविड-19 केंद्रों में 19 रोगियों का इलाज चल रहा है। अस्पतालों में 94 फीसदी और कोविद केंद्रों में 99 फीसदी बेड खाली है। दिल्ली में अब तक कुल 1 करोड़ 12 लाख लोगों की जांच कि जा चुकी है।
सरकार की सख्ती का भी असर
लॉकडाउन जैसा असर पाने के लिए लॉकडाउन की बजाय अन्य विकल्पों पर जोर दिया जा रहा है। इसमें सबसे पहला कदम मास्क न पहनने पर जुर्माना 500 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करना। इसके बाद सरकार ने स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति अपनी निजी कार में भी जा रहा है तो भी उसे मास्क लगाना अनिवार्य है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी