
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नोएडा/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नोएडा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को 150 छात्रों का स्वागत करते हुए उनके 2020-2021 वाइट कोट समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का आयोजन सेमिनार हॉल में किया गया। इस अवसर पर डॉ देवेश कुमार सिंह, नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईआईएमएस) के चेयरमैन, डॉ सरू सिंह, मैडम चेयरमैन, डॉ विक्रम सिंह- एनआईयू (उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी), डॉ एस एन गुप्ता- मेडिकल डायरेक्टर, डॉ अजय कुमार जैन – डीन, डॉ (मेजेन) मनु अरोड़ा – चिकित्सा अधीक्षक, कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
समारोह उस जगह हुआ जहाँ छात्रों को सफेद कोट सौंप दिया जाता है और उनका एमबीबीएस छात्रों के रूप में स्वागत किया जाता है और उन्हें सम्मान और निष्ठा के साथ चिकित्सा की कला का अभ्यास करने के लिए शिक्षित भी किया जाता है। व्हाइट कोट समारोह के तहत नए चिकित्सा छात्रों में व्यावसायिकता और मानवतावाद दोनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है। क्योंकि नव प्रवेशित छात्र यहीं से अपनी शिक्षा शुरू करते हैं। नव प्रवेशित छात्रों (प्रथम वर्ष) के लिए हर साल व्हाइट कोट समारोह आयोजित किया जाता है। समारोह की शुरूआत नए छात्रों का स्वागत करने और उन्हें बधाई देने के साथ शुरू हुआ। समारोह में एंकर ने परिसर और अस्पताल के बारे में एक संक्षिप्त विचार रखते संस्थान के इतिहास व उसकी विशेषताओं की जानकारी दी तथा सभी को विभिन्न विभागों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित चिकित्सा पेशेवरों ने अपने संबोधन में फ्रेशर्स को कैंपस में प्रवेश व शिक्षा की शुरूआत के लिए बधाई दी। उन्होने संपूर्ण रूप से परिसर और चिकित्सा क्षेत्र के बारे में माता-पिता को जागरूक करने का प्रयास भी किया।
More Stories
संदीप दीक्षित ने लिया ’मां की हार का बदला’,
अगर आप-कांग्रेस मिलकर लड़ते तो अलग ही होते चुनावी समीकरण
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार, प्रवेश वर्मा जीते
दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत-पीएम मोदी
जीत के बाद नीलम पहलवान का नजफगढ़ में हुआ भव्य स्वागत
दिल्ली में चल गया मोदी का जादू, आप-दा गई