
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका पुलिस जिला के अंतर्गत नजफगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान रोको-टोको योजना के तहत एक वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से एक चोरी की बाईक भी बरामद की है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि नजफगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि ढांसा बार्डर की तरफ से एक संदिग्ध बाईक पर आ रहा था। पुलिस की रोको टोको टीम ने उसे रूकने का इशारा किया लेकिन वह रूकने की बजाये भागने लगा तो पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान जीतू पुत्र देवेन्द्र पासवान निवासी भारत गैस एजेंसी, नीयर साई मंदिर नजफगढ़ के रूप में की है। आरोपी से पुलिस ने एक चोरी की बाईक भी बरामद की है जिसकी एफआईआर छावला थाने में दज्र है। डीसीपी ने बताया कि कोरोना काल में जेलबेल पर छुटे अपराधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। और उनकी हर गतिविधि पर पुलिस नजर रख रही है ताकि उनके अपराध करने से पहले ही उन्हे पकड़ा जा सके।
More Stories
संदीप दीक्षित ने लिया ’मां की हार का बदला’,
अगर आप-कांग्रेस मिलकर लड़ते तो अलग ही होते चुनावी समीकरण
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार, प्रवेश वर्मा जीते
दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत-पीएम मोदी
जीत के बाद नीलम पहलवान का नजफगढ़ में हुआ भव्य स्वागत
दिल्ली में चल गया मोदी का जादू, आप-दा गई