
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ पुलिस जोन के तहत नजफगढ़ व बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 11 पेटी व 104 पव्वे अवैध शराब के पकड़े है। इन मामलों में पुलिस ने एक पुरूष व एक महिला सप्लायर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि अलर्ट पुलिस ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के सप्लायरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। नजफगढ़ पुलिस के एएसआई अशोक कुमार व सिपाही सुमित ने बहादुरगढ़ रोड़ पर गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना मिली ािी की सिदीपुर लोवा की तरफ से एक मारूती 800 कार में अवैध शराब सप्लाई के लिए लाई जा रही है। जिसपर एसएचओ सुनील कुमार व एसीपी जोगेन्द्र सिंह जून ने गश्ती टीम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसपर टीम ने सिल्वर मारूती कार को रोक कर उसकी जांच की तो उसमें 11 पेटी अवैध हरियाणा की शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी चंचल पुत्र औमप्रकाश निवासी सिदीपुर लोवा बहादुरगढ़ को पकड़ लिया है। अरोपी ने बताया कि वह टीकरी बार्डर से शराब उठाता है और जहां मांग होती है वहां सप्लाई कर देता है। पुलिस को जांच में पता चला की कार किसी निगम सन्नी निवासी द्वारका फेस-1 नजफगढ़ के नाम पर है।
वहीं दूसरे मामले में बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस के हवलदार दीपक, सिपाही जसवन्त व महिला सिपाही पूनम ने इंदिरा मार्केट से एक महिला तस्कर निर्मला पत्नी अशोक निवासी इंदिरा मार्केट नजदीक अनाज मंडी को एक प्लास्टिक बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में जाते देखा तो उसे रूकने का इशारा किया लेकिन पुलिस की काल के बाद महिला तेजी से चलने लगी जिसपर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जब बैग की जांच की तो उसने 104 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
More Stories
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही बीजेपी- विरेन्द्र डागर
खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आये मुख्यमंत्री केजरीवाल, बांटे 60 खिलाड़ियों को 9.5 करोड़
सूर्य न्यूतन दिलायेगा एलपीजी की समस्या से निजात, आईओसी ने बनाया सोलर स्टोव
वरूण गांधी का अग्निवीरों के पक्ष में बड़ा एलान, कहा- मैं पेंशन छोड़ने को तैयार
पीएस मोहन गार्डन क्षेत्र में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की शिष्टाचार भेंट,