
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बिजनेस डेस्क/नई दिल्ली/रवि कुमार/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोटोरोला ने भारत का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन मोटो जी 5जी लॉन्च कर दिया है, यदि आप भी किसी सस्ते 5जी फोन की तलाश में हैं तो मोटोरोला ने आपकी इस ख्वाहिश को पूरा कर दिया है। भारत में फिलहाल 5जी उपलब्ध तो नहीं है, लेकिन एक से दो साल के अंदर 5जी नेटवर्क आ सकता है। इस लिहाज से 5जी फोन खरीदना लोगों के लिए एक तरह से जरूरी भी, क्योंकि ये फ्यूचर प्रूफ रहेगा।
मोटो जी 5 जी भारत में लॉन्च हुए किसी भी सब 6, 5जी बैंड पर काम करेगा। इस फोन को दुनियाभर में उपलब्ध सब 6 बैंड के अनुरूप डेवलप किया गया है, यानी आप दुनियाभर में इस फोन पर 5जी सर्विस का लुत्फ उठा सकेंगे। स्मार्टफोन में स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750ह प्रोसेसर दिया गया है। इसका एकमात्र 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज विकल्प आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो जी 5 जी को वॉलकैनिक ग्रे और फ्रॉस्टेड सिल्वर रंग विकल्पों में पेश किया गया है।
मोटो जी 5 जी में 6.7 इंच मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20ः9 का है। जो कि एचडीआर 10 को सपोर्ट करता है, जो 60 एचजेड के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। सॉफ्टवेयर की तो यह ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें माई यूएक्स है जिसके साथ कस्टमाइज किए जा सकने वाले मोटो फीचर्स मिलते हैं।

कैमरे की बात करें, तो इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें मेन कैमरा 48-मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हैं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 20 वाॅट टर्बो पाॅवर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह बैटरी दो दिन तक का बैकअप देने में सक्षम है। स्मार्टफोन में रियर-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पीछे की तरफ दिया गया है, यह धूल सुरक्षा के लिए आइपी 52 प्रमाणीकरण के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल सिम सपॉर्ट, 4जी/5जी, ब्लूटूथ 5.0 और एनएफसी जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।
More Stories
डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निम्नतम स्तर 85.73 पर पंहुचा रूपया
फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Myntra के साथ हुआ 50 करोड़ का स्कैम
शेयर बाजार में लगातार गिरावट डरे निवेशक, सामने आए 3 बड़े कारण
ये क्या हुआ? शेयर बाजार में फिर आया भूचाल, दिग्गज कंपनियों के शेयर बुरी तरह लुढ़के
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर
व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर, बढ़ाई गई ITR फाइलिंग की डेडलाइन