
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोहन गार्डन पुलिस ने कोरोना काल में जेल बेल पर छुटे एक स्नेचर व वाहन चोर को एक चोरी की स्कूटी व अवैध हथियार के साथ पकड़ा है। आरोपी पर पहले से स्नेचिंग व वाहन चोरी के छः मामले दर्ज है। उत्तमनगर थाने में एक वाहने चोरी के मामले में आरोपी जेल में गया था। जो इस समय जमानत पर बाहर है। जिसे पकड़कर पुलिस ने दौबारा जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी से एक देसी पिस्टल व एक चोरी की स्कूटी बरामद की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि मोहन गार्डन में गश्त के दौरान सिपाही हरदेव व औमप्रकाश ने एक स्कूटी सवार को देखा जो काफी संदिग्ध हालात में स्कूटी चला रहा था। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ आरंभ की और स्कूटी के कागजात दिखाने को कहा तो वह ठीक से जवाब नही दे पाया और ना ही कागजात दिखा पाया जिस पर पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ आरंभ की और पता चला की वह स्कूटी उत्तमनगर से चुराई गई है। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी चंदन सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी भगवती विहार एक्सटेंशन दिल्ली को पकड़ कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले ही स्नेचिंग व वाहन चोरी के छः मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
More Stories
भारत के नये संसद भवन की तारीफ कर चीन ने सबकों चौंकाया
5यूएस में राहुल के भाषण के बीच लगे भारत विरोधी नारे, लोगों ने भारत जोड़ों के नारे लगा दिया जवाब
विदेशी धरती से राहुल ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला,
नाटो को लेकर चीन ने जापान को दी धमकी, नाटो समिट से दूर रहने को कहा
गर्लफ्रैंड की नशे की लत पूरी करने के लिए बना वाहन चोर
महापौर ने किया निगम विद्यालयों का निरिक्षण दौरा