
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/केरल/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राजनीति का हिस्सा बनने जा रहे मेट्रोमैन श्रीधरन आगामी 21 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य पार्टी को केरल में सत्ता में लाने में मदद करना होगा और अगर पार्टी जीतती है तो उनका जोर केरल के इन्फ्रा विकास पर रहेगा जिसके लिए वह राज्य का मुख्यमंत्री भी बनने को तैयार है। हालांकि उन्होने यह भी कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसे ईमानदारी से निभायेंगे।
मेट्रोमैन श्रीधरन ने कहा कि अगर भाजपा इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करती है तो पार्टी का ध्यान राज्य में बड़े स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करना और राज्य को कर्ज के जाल से मुक्ति दिलाने पर होगा। बता दें कि केरल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। मेट्रोमैन के नाम से मशहूर श्रीधरन को बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को दक्षता के साथ पूरा करने के लिए भी जाना जाता है।
एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा और अगर पार्टी कहेगी तो मुख्यमंत्री पद पर भी अपनी सेवा देने के लिए प्रस्तुत रहूंगा। श्रीधरन ने यह भी साफ किया कि उनकी राज्यपाल बनने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा, यह पूरी तरह से संवैधानिक पद है और इसके पास कोई शक्ति नहीं है। ऐसे में राज्यपाल बन कर मैं राज्य के लिए कोई योगदान नहीं दे पाऊंगा।
उन्होंने कहा, मेरा पहला विचार भाजपा को केरल में सत्ता में लाने का है। अगर भाजपा केरल में सरकार बनाती है, तो ऐसे तीन से चार प्रमुख क्षेत्र हैं जिन पर हम काम काम करना चाहते हैं। इनमें से एक है बड़े स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना और दूसरा है कि राज्य में उद्योगों को लाना।श् उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबे राज्य की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए वित्त आयोग भी गठित किया जा सकता है।
More Stories
संदीप दीक्षित ने लिया ’मां की हार का बदला’,
अगर आप-कांग्रेस मिलकर लड़ते तो अलग ही होते चुनावी समीकरण
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार, प्रवेश वर्मा जीते
दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत-पीएम मोदी
जीत के बाद नीलम पहलवान का नजफगढ़ में हुआ भव्य स्वागत
दिल्ली में चल गया मोदी का जादू, आप-दा गई