नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना काल में लोगों की मदद करने के चलते नजफगढ़ निगम वार्ड जोन में दिचाऊं कला वार्ड को उसके उत्कर्ष प्रदर्शन के चलते 25 वार्डों में से सर्वश्रेष्ठ वार्ड चुना गया है। जिसके चलते पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने डीएचओ दीपक मित्तल, एएमआई सुरेश पहलवान व सीएएमआई रितेश कुमार के साथ-साथ वार्ड में काम कर रहे करीब 30 स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि कोरोना काल की काली छाया अब धीरे-धीरे हट रही है। लेकिन इस दौरान जब लोग अपने घरों से निकलना भी मुनासिब नही समझते थे उस दौरान दिचाऊं कला वार्ड के जांबाज कोरोना वारियर्स ने अपनी जान की परवाह नही करते हुए पूरे वार्ड में लोगों तक भोजन व दवाईयां तो पंहुचाई ही साथ ही वार्ड में सेनेटाईजेशन का कार्य भी सुचारू व व्यवस्थित तरीके से किया जिसकारण वार्ड में कोरोना का फैलाव काफी हद तक रूक गया था। वहीं जो लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गये थे उनके लिए भी स्वास्थ्यकर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपना काम करते रहे और उनकी दवा से लेकर खानपान का भी पूरा प्रबंध किया गया। वहीं डीएचओ दीपक मित्तल ने भी हर परिस्थिति में उक्त कर्मचारियों का सहयोग किया और समय-समय पर उनका मार्ग दर्शन किया जिसकारण आज हमारा वार्ड नजफगढ़ निगम जोन वार्ड में कोरोना वारियर्स के रूप में प्रथम रहा है। जिसे देखते हुए हमने आज अपने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया है ताकि भष्विय में भी अगर ऐसी महामारी आती है तो हमारे वारियर्स उसका डट कर मुकाबला इस भरोसे के साथ कर सके की पूरा देश उनके साथ है। पार्षद नीलम ने बताया कि उन्होने पहले भी कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों को हमने उनकी सुरक्षा को देखते हुए पीपीई किट, मास्क व सेनेटाईजर्स बांटे गये थे। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी दीपक मित्तल ने बताया कि वार्ड मं 30 स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी पर लगाये गये थे जिन्होने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया और लोगों की कोरोना काल में हर संभव मदद की। सभी कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी को लेकर समय-समय पर लोगों की मेडिकल रिपोर्ट जमा कराने से लेकर वार्ड की हर जानकारी जोन में जमा कराई जिसके आधार पर वार्ड से उन्हे उचित सहायता व उपकरण उपलब्ध कराये गये। इस काम में एंटी मलेरिया निरिक्षक सुरेश पहलवान व सीएएमआई रितेश ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पार्षद नीलम कुष्ण पहलवान ने सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व अधिकारियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। पार्षद ने इस मौके पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों का उनकी उत्कृर्ष सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया और उन्हे वार्ड जोन में प्रथम आने पर बधाई दी।
-नजफगढ़ निगम वार्ड जोन के 25 वार्डों में दिचाऊं कला वार्ड को मिला कोरोना वारियर्स का सम्मान
More Stories
“सिरसा में मतदान करते हुए अशोक तंवर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘इस बार कांग्रेस बनाएगी सरकार'”
“रोजाना कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कॉफी से स्ट्रोक का खतरा 37% तक बढ़ सकता है: नई रिसर्च”
हरियाणा चुनाव: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला, बड़े मार्जिन से भाजपा की जीत का दावा
दिल्ली में बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर संग्राम
विश्व मुस्कान दिवस पर आरजेएस पीबीएच द्वारा कार्यक्रम आयोजित, हार्वे बाल को किया याद
कुमारी सैलजा का बयान: “बीजेपी हरियाणा में कमजोर है, इसलिए मेरा स्वागत करने को तैयार”