उत्तराखण्ड के नौ जिलों में लॉकडाउन में थोड़ी राहत, चार जिलों में यथास्थिति

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
January 16, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

उत्तराखण्ड के नौ जिलों में लॉकडाउन में थोड़ी राहत, चार जिलों में यथास्थिति

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/देहरादून/नई दिल्ली/मनोजीत सिंह/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आज उत्तराखण्ड के नौ जिलों के लिए राहत भरी खबर आयी। लॉकडाउन के चलते लोगों को कल से कुछ और राहत मिलेगी। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के नौ पहाड़ी जिलों को राहत दी है। सबसे पहले अब इन जिलों में अस्पताल पहले की तरह खुलेंगे। ये वह जिले जो ग्रीन जोन में आते हैं, जहां एक भी कोरोना मरीज नहीं है।
                                          देहरादून में आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत पर्वतीय जनपदों में स्वास्थ्य संबंधी और प्रदेश में अर्थव्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिये कुछ निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश के जो नौ पहाड़ी जनपद हैं, जिनमें कोई भी कोविड-19 का मरीज नहीं है, वहां अस्पताल अब पूर्व की भांति खुल जाएंगे। ऐसे में जो मरीज गंभीर नहीं थे या कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य जो अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे वे भी अब आराम से उपचार करवा पाएंगे। मुख्यमंत्री की बैठक में आज यह फैसला हुआ है कि जिन चार जिलों में स्थिति यथावत रहेगी वे हैं उधम सिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार और देहरादून में  अन्य 9  जनपदों जिनमें पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, रुद्रप्रयाग में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बाजार खुलेगा। ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया प्रदेश के चुनिंदा अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज होगा। कोविड-19 अस्पताल के रूप में दून हॉस्पिटल देहरादून, मेला अस्पताल हरिद्वार, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी, इनमें ही अब से कोविड-19 इलाज होगा, बाकी अन्य अस्पताल पूर्व की भांति अपना कार्य करेंगे।
                                                      इस बीच देहरादून में एक मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया जायेगा. यह समिति कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में काम करेगी. एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया जाएगा, इसका काम होगा नुक्सान हो हुआ है इस महामारी से उसका आंकलन करना और कैसे भरपाई की जाए इसकी.  कैसे हम लोकल लेवल पर रोजगार पैदा कर सकते हैं, अपने नौजवानों को काम दे सकते हैं और गरीबों की आर्थिकी को कैसे मजबूत कर सकते हैं. मंत्रिमंडलीय उप समिति में राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत व रेखा आर्या सदस्य के रूप में रहेंगे. गौरतलब है की लॉक डाउन के बीच काफी लोग उत्तराखंड अपने गाँव आये हैं. लॉक डाउन पूरी तरह से खुलने के बाद भी लोगों के आने की सम्भावना है. साथ फिर से होगा वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा रेबार-3 का आयोजन. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश के जो भी प्रवासी लोग हैं जहाँ भी हैं विभिन्न क्षेत्रों में जिनका अपना मुकाम, स्थान है. उनसे हम े वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क करेंगे। इसके साथ ही अलग अलग क्षेत्रों के लोगों से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे सीधा संवाद. मुख्यमंत्री औद्योगिक, पर्यटन, कृषि, हॉर्टिकल्चर, डेयरी व एमएसएमई क्षेत्रों के लोगों से वे सीधा संवाद करेंगे.  उनके साथ बातचीत की जाएगी व उनका सुझाव लिया जाएगा कि कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को कैसे सुदृढ़ किया जाए। प्रदेश की कमाई या जरिया सिर्फ पर्यटन है. ऐसे में पर्यटन अभी शून्य पर है. पर्यटन से लाखों लोग घर चलाते हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। अभी फिलहाल सीजन चल रहा है लेकिन लॉकडाउन के चलते सब बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में प्रदेश को काफी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। सरकार अगर जल्द से जल्द नीति बनाती है और लागू करती है तो काफी कुछ कवर होने की सम्भावना है, नहीं तो प्रदेश के सामने पहाड़ की तरह चुनौति सामने खड़ी है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox