नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नार्थ जिला पुलिस के कोतवाली थाना पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को पकड़ा है। जो कमीशन आफ स्ट्रीट क्राईम को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों से एक स्कूटी, एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
नार्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पैसे लेकर वारदातों को अंजाम देते हैं। और इसमें वह आउटर रिंग रोड़ पर कमीशन आफ स्ट्रीट क्राईम के तहत वारदात भी कर रहे हैं। एसीपी उमा शंकर व एसएचओ रितू राज ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआई राजपाल, एएसआई सुरेश, सिपाही विनय, अमित मलिक, अमित व मनीष के साथ-साथ जिप्सी चालक एएसआइ्र जोगेन्द्र व क्यूआरटी चालक एएसआई जितेन्द्र की एक टीम बनाई और आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। इस सारे मामले में एसएचओ रितू राज टीम का नेतृत्व करती रही। टीम ने सूचना के आधार पर आईएसबीटी के फ्लाई ओवर पर दो टीमे बनाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसमें दो अधिकारी सादे कपड़ों में तैनात किये गये और उससे थोड़ा आगे बैरिकेट लगा कर दूसरी टीम तैनात की गई। जैसे ही आरोपी स्कूटी पर आये तो पहली टीम ने उसकी सूचना दूसरी टीम को दी। जैसे ही टीम ने उन्हे रूकने का इशारा किया तो अपराधी यू टर्न लेकर भागने लगे तो पहली टीम के सदस्यों ने उन्हे दबौच लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनसे एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने जब स्कूटी की जांच की तो वह भी जगरपुरी इलाके से चोरी की हुई पाई गई। पुलिस ने दोनो आरोपियों आकाश राणा पुत्र बीर सिंह राणा निवासी ओल्ड गोविंद पुरी, परवाना रोड़ जगतपुरी व कुनाल बेदी पुत्र संदीप बेदी निवासी चंदरनगर शास्त्री पार्क दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी आकाश यूपी के किरतपुर बिजनौर में एक चोरी के मामले में शामिल है और कोरोना काल में जेल बेल पर जमानत पर रिहा हुआ है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
More Stories
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
अफजल गुरू को लेकर रमेश बिधुड़ी ने फिर बोला सीएम आतिशी पर हमला
केजरीवाल ने अब मिडिल क्लास के लिए किया बड़ा ऐलान,