
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कृषि विज्ञान केंद्र उजवा में केविके की 25वीं वर्षगांठ पर एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन भारत सरकार की परियोजना संस्थान फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत किया गया जिसमें लगभग 500 कृषक प्रसार कार्यकर्ता, उद्यमी, सरकारी संस्थान, बीज एवं खाद बनाने वाली कंपनियों ने भागीदारी की। इस मेले का उद्घाटन डॉ आलोक कुमार सिंह निदेशक एवं कुलपति भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली एवं अध्यक्षता डॉ विजेंद्र सिंह पूर्व विधायक अध्यक्ष एनएचआरडीएफ ने की। इस अवसर पर डॉ नवीन कुमार अग्रवाल आईएएस जिलाधीश उपायुक्त दक्षिणी पश्चिमी जिला, दिल्ली सरकार, ए पी सैनी संयुक्त निदेशक कृषि विभाग दिल्ली सरकार, इंद्रमणि मिश्रा अध्यक्ष कृषि अभियंत्रिकी विभाग आईएआरआई पूसा नई दिल्ली, श्री दलबीर सिंह आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर डॉ पी के गुप्ता अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र एवं निदेशक एनएचआरडीएफ नई दिल्ली ने मुख्य अतिथि सहित माननीय अतिथि गण, कृषक बंधु, अध्यापक गण एवं छात्रों का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के 25 वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर ए के सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र दिल्ली की उपलब्धियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि पूसा संस्थान अपनी विकसित होने वाली प्रजातियों का उजवा के फार्म पर परीक्षण कर सफल होने पर दिल्ली के किसानों को उपलब्ध कराने के लिए एमओयू करने के लिए इच्छुक है। साथ ही साथ कृषि विज्ञान केंद्र को दिल्ली के किसानों के प्रसार एवं नवीनतम प्रजातियां उपलब्ध कराकर उनकी आय बढ़ाने में सहयोग देने में तत्पर है। जिला दक्षिण-पश्चिम डीएम डॉक्टर नवीन कुमार अग्रवाल आईएस ने किसानों को बताया कि भारत सरकार की कृषि योजना का लाभ जनपद के किसानों को मिलता रहेगा तथा वर्गी कंपोस्ट, फल संरक्षण, जैविक खेती का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा निरंतर जारी रहेगा। कृषि विज्ञान केंद्र में नवनिर्मित सोलर फार्म प्रदर्शन इकाई 110 केवी शीघ्र ही दिल्ली के किसानों को समर्पित की जाएगी। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री ए पी सैनी ने बताया कि इस वर्ष पूसा संस्थान के सहयोग से फसल अवशेष परियोजना के अंतर्गत बायो डी कंपोजर का 139 गांवों में वितरण किया गया जिससे किसान धान के अवशेष को पूर्ण रूपेण प्रबंधन करने में सफल रहे। परिणामत फसल अवशेष जलाना नगण्य रहा। डॉक्टर इंद्रमणि मिश्रा ने नवीनतम मशीनों का फसल अवशेष प्रबंधन में उपयोगिता की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर दिल्ली एनवीरो क्वेस्ट 2019 राज्य स्तरीय पर्यावरण जागरूकता प्रतियोगिता में विजई छात्र-छात्राओं विद्यालयों को समर्पित पदक एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए जिसमें जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल को प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल मोहन गार्डन को दूसरा, तीसरा स्थान एनसी जिंदल पब्लिक स्कूल पंजाबी बाग तथा माउंट आबू पब्लिक स्कूल रोहिणी सेक्टर 5 को प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लगभग 12 विद्यार्थियों तथा 120 स्कूलों ने भाग लिया। डॉ विजेंद्र सिंह अध्यक्ष एनएचआरडीएफ ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मुख्य अतिथि सहित किसानों और वैज्ञानिकों को इसके अंदर से जुड़कर कार्य करने के लिए बधाई दी था डॉक्टर ए के सिंह को एनएचआरडीएफ की तरफ से प्रजाति के आदान प्रदान करने हेतु सहमति दी। इस कृषि विज्ञान केंद्र के 25 वर्ष पूरे होने पर इस किसान नेता के आयोजन पर किसानों अधिकारियों आदि प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड एवं नाबार्ड के सहयोग से निर्मित सोलर फार्म प्रदर्शनी मुख्यमंत्री किसान आए में बढ़ोतरी योजना के तहत शीघ्र ही कार्य शुरू करेगी जिससे किसानों को अपने फार्म पर इस प्रकार के सोलर संयंत्र लगाने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा।
इस मौके पर रिबन प्रधान सुरेद्र ने अतिथियों के प्रति कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया और इस केंद्र में नए आयाम जैसे प्रदर्शन प्रक्षेत्र के चूहा खाद्य प्रसंस्करण आदि को बढ़ावा देने हेतु अतिथियों से गुजारिश की। इस कार्यक्रम सफल करने में डॉ ऋतु सिंह, श्री राकेश कुमार, डॉ डीके राणा, डॉक्टर अमरपाल सिंह, श्री कैलाश, श्री बृजेश कुमार यादव, श्रीमती मंजू, श्री राम सागर, श्री वीके दीक्षित, श्री आत्माराम, श्री विशाल, श्री सुधीर सिंह, श्री सुभाष तिवारी और श्री अमित कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।
More Stories
मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा पर आरजेएस पीबीएच कार्यशाला संपन्न
करेला के सेवन से खुद को रखें गंभीर बिमारियों से दूर- विनीता झा
जाफरपुर में धूमधाम से मनाया गया राजा राव तुलाराम का 160वां शहीदी दिवस
स्वस्थ दांत अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है- पूजा तिवारी
गांवों के प्रवेश द्वार पर वंशावली व गौरव गाथा लिखें सरकार- पंचायत संघ
ईज़मायट्रिप ने पेश की गोल्डन भारत ट्रैवल सेल