मानसी शर्मा / – दिल्ली में हो रही जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसके बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभालेंगे। वहीं ललन सिंह ने इस्तीफे की वजह अभी सामने नहीं आई है।
ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष का छोड़ा पद
दरअसल JDU अध्यक्ष पद से ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। यहा फैसला JDU की बैठक में ललन सिंह ने लिया है। वहीं नीतीश कुमार JDU के नए अध्यक्ष बने है। ललन सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नीतीश के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिससे आला कमान ने मान लिया। नीतीश कुमार को कमान की जिम्मेदारी संभालने के बाद साथियों ने जोश में नारे लगाए। कहा- देश का सेट कैसा हो नीतीश कुमार जैसा।
पार्टी की कमान बिहार के सीएम के हाथ
इस बैठक में दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्षों का कहना है कि हम फैसले लेने वाले अपने नेताओं के साथ हैं। बिहार ही नहीं बल्कि देश नीतीश कुमार की ओर देख रहा है। वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार और ललन सिंह को कोई फर्क नहीं पड़ता। यह बदल गया है क्योंकि देश में अलोकप्रिय चुनाव हो रहे हैं। ये इंडिया अलायंस की मजबूरी है कि वो नीतीश कुमार को लेकर आएं। वहीं ललन सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा, कि चुनाव में मेरी सक्रियता को देखते हुए मैं अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं और राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित कर रहा हूं। इसके अलावा राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही सभी अटकलों पर विराम लग गया है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी