IPO कैलेन्डर: अर्बन कंपनी सहित इन कंपनियों में लगेगा पैसा

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 23, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

IPO कैलेन्डर: अर्बन कंपनी सहित इन कंपनियों में लगेगा पैसा

-बाजार में फिर दिखेगा IPO का जोर, निवेश से पहले जान लें हर जरूरी डिटेल

मुंबई/सिमरन मोरया/-  आईपीओ (Initial Public Offering) बाजार में अगले हफ़्ते काफी हलचल रहने वाली है। आठ सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान कई कंपनियां अपने IPO लेकर आ रही हैं। इस दौरान निवेशकों का ध्यान मुख्य रूप से तीन कंपनियों पर रहेगा – अर्बन कंपनी , देव एक्सीलरेटर और शृंगार हाउस ऑफ़ मंगलसूत्र। ये कंपनियां मिलकर 2,700 करोड़ रुपये से ज़्यादा जुटाने की तैयारी में हैं।

कई लिस्टिंग भी
आगामी सप्ताह सिर्फ़ नए IPO ही नहीं आ रहे हैं, बल्कि आठ कंपनियों के शेयर भी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाले हैं। अगले हफ़्ते शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनियों में अमांता हेल्थकेयर भी शामिल है, जिसका आईपीओ 86.6 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। इसके शेयर अगले मंगलवार मतलब कि नौ सितंबर को लिस्ट हो रहे हैं।

अर्बन कंपनी IPO
इस समय देश में होम सर्विस देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है अर्बन कंपनी है। दिल्ली एनसीआर के गड़गांव की यह कंपनी 1,900 करोड़ रुपये का IPO लेकर आ रही है। यह 10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें निवेशक 12 सितंबर तक आवेदन दे सकेंगे। इस IPO में दो चीजें शामिल हैं। एक तो कंपनी नए शेयर जारी करेगी, जिससे उसे 472 करोड़ रुपये मिलेंगे। दूसरा, जो पहले से शेयर होल्डर हैं, वे अपने 1,428 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। कंपनी ने एक शेयर की प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये के बीच तय किया है। इस कीमत पर कंपनी का लक्ष्य है कि IPO के बाद उसकी वैल्यू 14,095 से 14,790 करोड़ रुपये हो जाए। यह IPO 2025 में आने वाले कुछेक टेक IPO में से एक है।

देव एक्सीलरेटर
फ़्लेक्सिबल वर्कस्पेस (flexible workspace) बनाने वाली कंपनी देव एक्सीलरेटर का आईपीओ भी अगले सप्ताह ही बाजार में हिट कर रहा है। फ़्लेक्सिबल वर्कस्पेस का मतलब है, ऐसी जगह जहां लोग कुछ समय के लिए ऑफिस किराए पर ले सकते हैं। इस कंपनी का IPO 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी ने एक शेयर का मूल्य दायरा 56 से 61 रुपये के बीच तय किया है। कंपनी 23.5 मिलियन (2 करोड़ 35 लाख) नए शेयर जारी करके 143 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अगर शेयर की कीमत प्राइस बैंड के अपर लेवल मतलब कि 61 रुपये रखती है, तो कंपनी की वैल्यू लगभग 550 करोड़ रुपये होगी।

श्रृंगार हाउस ऑफ़ मंगलसूत्र
शृंगार हाउस ऑफ़ मंगलसूत्र का आईपीओ भी अगले हफ़्ते ही आ रहा है। यह मुंबई की एक ज्वेलरी (jewelry) कंपनी है, जो मंगलसूत्र बनाने के लिए जानी जाती है। यह IPO 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। कंपनी ने एक शेयर की कीमत 155 से 165 रुपये के बीच रखी है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 2.43 करोड़ नए शेयर जारी करके 401 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शृंगार हाउस की ऑर्गेनाइज्ड (organized) मंगलसूत्र मार्केट में लगभग 6% हिस्सेदारी है। कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल अपना कारोबार बढ़ाने और ज़रूरी खर्चों को पूरा करने के लिए करेगी।

कुछ एसएमई आईपीओ भी
हमने ऊपर जो तीन कंपनियों के आईपीओ की चर्चा की, वे सभी मेन बोर्ड आईपीओ हैं। इनके अलावा इस सप्ताह SME (Small and Medium Enterprises) यानी छोटी और मझोली कंपनियों के IPO भी आ रहे हैं। इनमें टौरियन MPS, जय अम्बे सुपरमार्केट्स, नीलाचल कार्बो मेटलिक्स, कार्बनस्टील इंजीनियरिंग, कृपालु मेटल्स और एयरफ़्लो रेल टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इस तरह निवेशकों के पास अलग-अलग तरह के IPO में निवेश करने का मौका होगा।

आईपीओ क्या होता है
IPO का मतलब है इनीशियल पब्लिक ऑफर। इसे सामान्य भाषा में कहें तो कोई कंपनी पहली बार आम लोगों को अपने शेयर खरीदने का मौका देती है तो इस प्रक्रिया को आईपीओ लाना कहते हैं।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox