बड़े डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ इनफिनिक्स स्मार्ट-5 भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
January 14, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

बड़े डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ इनफिनिक्स स्मार्ट-5 भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स ने बजट रेंज के ग्राहकों को ध्यान में रखकर इनफिनिक्स स्मार्ट-5 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, यह इनफिनिक्स के स्मार्ट 4 प्लस स्मार्टफोन का सक्सेसर मॉडल होगा। इनफिनिक्स अपनी स्मार्ट सीरीज के तहत ग्राहकों के लिए सस्ते स्मार्टफोन ही लॉन्च करती है
इनफिनिक्स स्मार्ट-5 स्मार्टफोन ड्यूल सिम (नैनो) 4 जी के साथ आता है। यह 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है, फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.66 है। जिसका रिजॉल्यूशन 1640 720 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी-25 चिपसेट दिया गया है। जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.0ळभ््र है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर काम करता है। जो उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन यूजर इंटरफेस और एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
इसे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ सिर्फ एक वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में प्राइवेसी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक का फीचर है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इनफीनिक्स स्मार्ट 5 में आपको चार कलर ऑप्शन ब्लू, ग्रीन, ब्लैक और पर्पल कलर मिल जाएंगे।
कैमरे की बात करें तो इनफीनिक्स स्मार्ट 5 में 13 मेगापिक्सल का डुअल एआई रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो पोर्ट्रेट और वाइड सेल्फी मोड्स को सपोर्ट करता है। फोन में स्म्क् फ्लैश भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ड्यूल 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
शानदार फीचर वाले इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी लगी है,यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 50 दिन के स्टैंड बाय टाइम के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी 23 घंटे तक का नॉन-स्टॉप विडियो प्लेबैक, 53 घंटे का 4जी टॉकटाइम और 155 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देती है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 की भारत में कीमत मात्र 7,199 रुपये है। फोन पर 4000 रुपए का एडिशनल जियो ऑफर भी उपलब्ध है। स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिप्कार्ट से की जाएगी। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फ्लिप्कार्ट पर 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए अवेलेबल होगा।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox