पिछले 7 दिन में भारत ने कोरोना मामलों में अमेरिका व ब्राजील को पिछे छोड़ा

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
July 27, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

पिछले 7 दिन में भारत ने कोरोना मामलों में अमेरिका व ब्राजील को पिछे छोड़ा

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत में सात दिनों में चार से 10 अगस्त तक, हर दिन कोविड-19 के अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा मामले सामने आए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। देश में चार से 10 अगस्त के बीच दुनिया के 23 फीसदी से अधिक मामले सामने आए, जबकि कोविड-19 से दुनिया की 15 फीसदी से अधिक मौतें देश (भारत) में दर्ज की गई।
भारत में 4 से 10 अगस्त के बीच एक सप्ताह की अवधि में कोविड-19 के कुल 4,11,379 मामले सामने आए, जबकि इस दौरान महामारी से 6,251 लोगों की मौत हुई। वहीं, अमेरिका में इसी अवधि के दौरान संक्रमण के 3,69,575 मामले सामने आये और 7,232 लोगों की मौतें हुई। कोरोना वायरस संक्रमण और इस महामारी से होने वाली मौतों के मामलों में अमेरिका प्रथम स्थान पर है। इस अवधि में ब्राजील में संक्रमण के 3,04,535 मामले सामने आए, जबकि 7,232 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के आंकड़ों के मुताबिक लगातार चार दिन 60,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को यह संख्या कुछ कम रही, लेकिन फिर भी इसके 52,000 से अधिक रहने के साथ भारत में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 22.68 लाख हो गए हैं। भारत में कोविड-19 के मामलों के एक लाख के आंकड़े तक पहुंचने में 110 दिनों का समय लगा और इसके बाद 59 दिनों में यह 10 लाख के आंकड़े को पार कर गया, सिर्फ 24 दिनों में 22 लाख से अधिक हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक हालांकि, संक्रमण मुक्त होने की दर भी तेजी से बढ़ी है, जो अब करीब 70 प्रतिशत हो गई है। अब तक 15.83 लोग इस रोग से उबर चुके हैं जबकि कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दो प्रतिशत से नीचे चली गई है और यह आज की तारीख में 1.99 दर्ज की गई।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक भारत में प्रति 10 लाख नमूनों की जांच पर कोविड-19 के 18,300 मामले सामने आए हैं, जबकि अमेरिका और ब्राजील में प्रति 10 लाख आबादी पर यह आंकड़ा क्रमशरू 1,99,803 और 62,200 है।
डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले छह अगस्त को देश में 56,282 नये मामले सामने आये, जबकि अमेरिका और ब्राजील में क्रमशः 49,629 और 51,603 नये मामले आए। पांच अगस्त को भारत में 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,509 नये मामले सामने आये, जबकि अमेरिका और ब्राजील में ये आंकड़े क्रमशरू 49,151 और 16,641 रहे थे. इसके एक दिन पहले, चार अगस्त को भारत में संक्रमण के 52,050 नये मामले सामने आये थे, जबकि अमेरिका में 47,183 और ब्राजील में 25,800 नये मामले सामने आए थे।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox