
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में मास्क न पहनने पर अब 500 रुपए की जगह 2000 रुपए जुर्माना देना होगा। दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने आज सुबह एलजी साहब से मिल कर उनको दिल्ली में कोेरोना की जो मौजूदा स्थिति है, उससे अवगत कराया। हम दोनों ने यह माना कि दिल्ली में बहुत सारे लोग मास्क पहन रहे हैं, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। इसलिए एलजी साहब के साथ बैठक में हमने निर्णय लिया कि अभी तक मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 2000 रुपए किया जा रहा है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे नियंत्रित कैसे किया जाए, इस पर विमर्श के लिए गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक के बाद सरकार ने कई अहम फैसले लिए जिसमें से एक था मास्क न पहनने पर 500 रुपये की जगह 2000 का चालान काटना। उन्होने दिल्लीवासियों से मास्क अवश्य पहनने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि जितने सामाजिक संस्थाएं हैं, जितने धार्मिक संस्थाएं हैं और जितने भी राजनीतिक दल हैं, वे सभी बिना मास्क पहन कर बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आज मैंने सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी राजनीतिक दलों से भी यही कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतारिए और उनको मास्क देकर सड़क पर भेजिए कि वो लोगों को मास्क बांटे। अगर कोई भी सड़क पर बिना मास्क पहने मिलें, तो उनको मास्क बांटे।
हालांकि सरकार ने गुरुवार को ही आदेश जारी कर दिया कि अब से जो भी बिना मास्क पहने घर से निकलेगा उसका 2000 रुपये का चालान कटेगा, लेकिन इसके उलट दिल्ली पुलिस अब भी लोगों का सिर्फ 500 रुपये का चालान काट रही है। शुक्रवार को भी जितने चालान काटे गए हैं वह सभी 500 रुपये के ही काटे गए हैं। दिल्ली पुलिस से जब इसकी वजह पूछी गई तो दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल ने बताया है कि उन्हें सरकार की तरफ से अब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है। ंश्री सिंघल ने बताया कि जब भी दिल्ली पुलिस को सरकार की तरफ से 2000 रुपये के चालान का नोटिफिकेशन मिल जाएगा पुलिस 2000 का चालान काटना शुरू कर देगी।
More Stories
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार
द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाईः दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद
4 साल में यमुना को साफ करने की तैयारी क्या पूरा कर पाएगी भाजपा चुनावी वादा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बड़ा फैसला
लंबा रहा अंग्रेजी का प्रश्नपत्र, सरल प्रश्नों से खिले छात्रों के चेहरे