
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- अब तो पैरा मिलिट्री चैकीदारों को गांधीजी की समाधि राजघाट भी मयस्सर नहीं है। कॉनफैडरएसन आफ एक्स पैरा मिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 13 दिसंबर को राजघाट पर होने वाले शान्ति पूर्ण प्रदर्शन को लॉक डाउन, कानून व्यवस्था व कोरोना के नाम पर पुलिस प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई जोकि चिंतनीय विषय है। प्रशासन द्वारा इस तरह की ना-नुकुर, नौंक-झौंक हीला-हवाली अभी हाल ही में हजारों एसएससी जीडी उम्मीदवारों के राजघाट 12 नवंबर शान्ति पूर्ण धरना प्रदर्शन में देखने को मिला था।
इस संबंध में महासचिव रणबीर सिंह ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में दिवाली के मौके पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने बीएसएफ बांकुरों के साथ सरहद पर दिवाली मनाई ओर साथ ही जवानों की होंसला अफजाई की लेकिन कल्याण के नाम पर कोई घोषणा नहीं की गई जिससे अर्धसैनिक बलों के लाखों परिवारों में भारी बैचेनी एवं रोष देखने को मिल रहा है। आए दिन जवानों में आत्महत्याओं के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रहें हैं। जवानों को पैंशन ना मिलने को लेकर अपने भविष्य की चिंता सता रही है। ना बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं, ना राज्यों में पैरा मिलिट्री चैकीदारों वास्ते कल्याण बोर्ड , ना एक्स मैन का दर्जा उपर शहादत में भेदभाव? सैंट्रल पुलिस कैंटीन का लोकल किया जाना एक अच्छी खबर लेकिन कोई भी फोर्सेज डीजी कैंटीन पर जीएसटी छूट देने की बात माननीय ग्रह मंत्री से नहीं करते जो कि जीएसटी टैक्स के चलते आज मार्केट रेट पर आ गई है।
अभी ग्रह मंत्रालय द्वारा अपने नए तुगलकी फरमान के तहत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 75 डाक्टरों व सैकड़ों पैरा मेडिकल स्टाफ को कोरोना महामारी से निपटने हेतु दिल्ली बुला लिया गया जिससे 75 हजार अर्धसैनिक यानी पचहत्तर बटालियन सीधे तौर पर प्रभावित होंगी। हमे दिल्ली वालों से गिला शिकवा नहीं लेकिन हमारे जवानों के स्वास्थ्य की देखभाल अब कौन करेगा एक गंभीर सवाल ?
महासचिव रणबीर सिंह ने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा बेहतर फैसिलिटी प्रोवाइड कराने की तो दूर की बात मिलने वाली सुविधाओं को छीना जा रहा है। अभी हाल ही में आईटीबीपी डीजी साहब ने तुगलकी फरमान जारी कर मदिरा पर रोक लगा दी गई यानी कि आईटीबीपी जवानों को छोड़कर कोई अन्य फोर्स के रिटायर्ड अर्धसैनिक मदिरा (लिकर) नहीं ले सकते जिसके बारे में कॉनफैडरेसन द्वारा माननीय ग्रह मंत्री जी को चिट्ठी लिखी गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राजघाट धरना प्रदर्शन की पुलिस प्रशासन द्वारा मनाही के बाद अब 13 दिसंबर को ही कॉन्स्टीट्यूशन क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक अखिल भारतीय एक्स-पैरामिलिट्री चैकीदार सेमिनार आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी राज्यों के डेलिगेट्स को आमंत्रित किया गया है। साथ ही भलाई संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी ओर आने वाले विधानसभा चुनावों में वोट किस पार्टी को दिया जाए इस मुद्दे पर भी सामुहिक फैसला लिया जाएगा।
More Stories
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में नहीं हुआ नियमों का पालन, हाई कोर्ट ने रेलवे पर उठाए सवाल
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर सियासी संग्राम: समर्थन और विरोध में तीखी प्रतिक्रियाएँ
अंतरिम डिविडेंड चाहिए? आज है IRCTC शेयर खरीदने का आखिरी दिन!
पाकिस्तान में 29 साल बाद खेला जाएगा कोई ICC टूर्नामेंट, ‘मिनी विश्व कप’ चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज।
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार