
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- लाॅकडाउन की शुरूआत से ही देश सेवा में समर्पित मानव कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्य व पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से रोजाना दिल्ली सरकार द्वारा नजफगढ क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों व गरीबों के लिए जाफरपुर व मित्राऊं गांव के एमसीडी स्कूलों में बनाये गये विश्राम गृहों में लगातार चाय, बिस्कुट व दूध की सेवा कर रहे है।

इस संबंध में संस्था के संस्थापक योगेश शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था रोजाना लोगों को को कोरोना के प्रति जागरूकता फैलान और इससे बचे रहने के लिए सोशल मीडिया के सहारे संदेश दे रही है। इस काम में संस्था के प्रधान भगतराम वत्स, सचिव अनुराधा सक्सेना, कोषाध्यक्ष जौली शर्मा, मीडिया प्रभारी अरुण प्रकाश शास्त्री के साथ-साथ अनेको कार्यकर्ता लगे है।और व्यक्तिगत तौर पर भी सरकार की आवाज जन-जन तक पहुंचाने का दिनरात प्रयास कर रहे हैं। उन्होने बताया कि मानव कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट नजफगढ़ एसडीएम सौम्या शर्मा के साथ मिलकर तथा उनके आदेशों के अनुरूप दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र के गांव जाफरपुर व मित्राऊं केे एम सी डी स्कूलों में बने रात्रिकालीन विश्रामगृहों में रह रहे नागरिकों को प्रातःकालीन नाश्ते के लिए चाय व दूध का वितरण कर रही है। उन्होने बताया कि इस वितरण कार्य में दिल्ली पुलिस व तहसील दार सुभाष यादव उनकी पूरी मदद कर रहे हैं। इसके अलावा एस.डी.एम. सौम्या शर्मा व तहसीलदार सुभाष यादव द्वारा चिंहित किये गये सभी केंद्रों पर छोटे बच्चों के लिए दूध व बिस्कुट तथा बड़ों के लिए चाय का प्रबंध संस्था की तरफ से निरंतर वितरण किया जा रहा है। साथ ही उन्होने बताया कि संस्था ने प्रशासन के सहयोग से 8 मार्च को नजफगढ़ क्षेत्र में कोरोना मुक्ति पद यात्रा का आयोजन कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की सबसे पहले शुरूआत की थी और 29 मार्च को सांई बस्ती में 8 कमरों का रैन बसेरे का निर्माण कराया था। ताकि गरीब व प्रवासी मजदूर यहां ठहर सकें। जिसमें संस्था की तरफ से भोजन, चिकित्सा जांच व दवाईयों की सुविधा कराई गई है। समिति क इन कार्यों की दिल्ली सरकार के मंत्री व नजफगढ़ विधायक विधायक कैलाश गहलोत तथा कई पार्षदों व समाजसेवियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
More Stories
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को दी मंजूरी
दिल्ली में अब नही लगेगा ट्रैफिक जाम, कई विकास परियोजनाओं को मिली मंजूरी
दिल्ली का बजट पास करने के लिए केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सियासत में फंसा दिल्ली का बजट, अब केंद्र-दिल्ली आमने-सामने
जबरन कैब में बैठाने के मामले में युवती ने लिया यूटर्न
देश में बीआरजी ग्रुप के धावकों की धाक, प्रतियोगिताओं में जीत रहे ईनाम व ट्रॉफिया