नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आरोग्य सेतु ऐप की सफलता के बाद अब केंद्र सरकार कोरोना मरीजों पर नजर रखने के लिए अपने ऐप के साथ जुड़कर काम करने वाले हजारों रिस्टबैंड्स लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार बेंगलुरु और गुड़गांव स्थित स्टार्टअप्स संस्थाओं के साथ काम कर रही है। इस रिस्टबैंड्स से मरीजों की डोर टू डोर जाकर स्क्रीनिंग करने वाले वर्कर्स को भी सही देखरेख करने में मदद मिलेगी। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया (ठम्ब्प्स्) एम्स और अन्य सरकारी अस्पतालों में इसकी शुरुआत जल्द ही करेगी, जिसके बाद राज्य सरकारों के लिए भी इसका डिजाइन तैयार किया जाएगा। फिलहाल बीईसीआईएल डिजाइनों की समीक्षा कर रही है.
इससे जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस एक व्यक्ति से कई व्यक्तियों में फैल सकता है, इसलिए आने वाले समय में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है और संख्या बढ़ेगी तो लोगों पर नजर नजर रखने का दायरा भी बढ़ेगा. इस रिस्ट बैंड की मदद से ये आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि क्वारंटीन में रह रहा व्यक्ति पर निगरानी करना आसान होगा. अगर कोई इस रिस्टबैंड को हटाता है तो इसके बारे में अस्पताल को जानकारी दी जाएगी। इस रिस्टबैंड से हेल्थ प्रोफेशनल्स को दूर से लोगों का टेंपरेचर और संक्रमण का लक्षण जानने में सहायता मिलेगी। अधिकारियों का मानना है कि इस बैंड से काफी हेल्प होगी और सरकार के होम क्वांटीन के लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि इसके बाद लोगों को ज्यादा से ज्याद संख्या में घर पर ही आइसोलेट रहने के लिए कहा जा सकता है। अधिकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों को ट्रैक करने में राज्य सरकारों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में ये रिस्टबैंड उनकी काफी मदद करेगा। ये बैंड कोरोना जोखिम वाले इलाके में आते ही वॉर्निंग भी देगा. इस बैंड की कीमत करीब दो हजार रुपये तक हो सकती है, हालांकि अगर इसकी मांग में कमी पाई गई तो इसकी कीमत घट भी सकती है।
More Stories
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी