
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- लाॅक डाउन में घरों में बंद मासूमों की भूख मिटाने के साथ-साथ नजफगढ़ की ह्यूमेन केयर इंटरनेशनल संस्था उन्हे कोरोना के प्रति लडाई लड़ने के लिए आत्मविश्वास भी जगा रही है। संस्था के चेयरमैन डा. मेसी बच्चों को खाने के दौरान कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे गीत गाकर बच्चों व बड़ों को न केवल जागरूक कर रहे है बल्कि कोरोना को हराने के लिए लोगों में विश्वास भी भर रहे है। एचसीआई संस्था रोजाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर भोजन के स्टाल लगाकर गरीबों व जरूरतमंदों की हर जरूरत पूरी कर रही है। संस्था रोजाना करीब 2000 लोगों को जनसहयोग से खाना खिला रही है।

इस संबंध में संस्था के चेयरमैन डा़ मेसी ने बताया कि पिछले 40 दिन से लगातार उनकी संस्था नजफगढ़ की अलग-अलग कालोनियों व गरीब बस्तियों में तैयार भोजन के स्टाल लगाकर लोगों को भोजन खिला रही है। इस कार्य में समाजसेवी व स्वयंसेवक बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। जो संस्था के हर काम में हमेशा सहयोग करते है। उन्होने बताया कि गर्मी को देखते हुए हम खासकर महिलाओं व बच्चों को पहले खाना परोसते हैं। खाने साथ-साथ बच्चों के साथ मिलकर वह भारत माता की जय, कोरोना हारेगा हम जीतेंगे व हम होगें कामयाब जैसे स्लोगन के नारे लगवाते है तथा सब मिलकर गाना गाते हैं। उन्होने बताया कि इस तरह के माहौल से एक तो लाॅक डाउन का जो प्रेशर बच्चे झेल रहे है वह दूर हो जाता है और दूसरा बच्चे मन लगाकर खाना भी खाते है। लोगों को उनकी यह मुहीम काफी पसंद आ रही है और व्हाट्स ग्रुप पर लोग डा. मेसी की इस मुहीम की काफी प्रंशसा भी कर रहे हैं। डा. मेसी ने कहा कि जब तक देश में लाॅक डाउन है तब तक उनकी संस्था इसी तरह गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करती रहेगी। इसके लिए उन्होने का सहयोग करने वाले हर व्यक्ति का आभार जताया और उन्हे भी कोरोना वारियर्स का नाम दिया।
More Stories
क्या सर्दी में ज्यादा संतरे खाने से होते है नुकसान?
भाड़े के मकान में देह व्यापार ,आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती
अब आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज ये है प्रोसेस
भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में सूचीबद्ध होगा – PM
गृहमंत्री अमित शाह ने कहीं बड़ी बात, शिक्षा सिर्फ करियर को आकार देने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी है
कृषि विज्ञान केंद्र उजवा में मनाया गया विश्व मृदा दिवस