
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने सोमवार को सफाई मित्रों के लिए आयोजित 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ बदशापुर स्थित सामुदायिक केंद्र से किया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय एवं नेशनल सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत यह प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू की गई है।

इस अवसर पर मेयर ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए सेक्टर-15 पार्ट-2 तथा बादशाहपुर स्थित सामुदायिक केंद्रों में प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में लगातार 6 दिन तक सीवर एवं सेप्टेज टैंक की सफाई से जुड़े कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा कर्मचारियों को कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग, स्वच्छ भारत मिशन तथा सीवर एवं सेप्टेज टैंक की सफाई के लिए मशीन का उपयोग करने संबन्धी जानकारियां दी जा रही हैं। मेयर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सीवर की सफाई मानव द्वारा उतरकर करने को बैन किया गया है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है या किसी कर्मचारी से करवाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि नियमों की अवहेलना करने वालों के बारे में हेल्प लाइन नम्बर 14420 पर शिकायत करें।
मेयर मधु आजाद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने गुरुग्राम वासियों से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को शिक्षित करके आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम में स्किल कॉउन्सिल फॉर ग्रीन के कंट्री हेड अर्पित शर्मा व हिमांश ने भी अपने विचार रखे। सफाई मित्रों को मास्टर ट्रेनर सुरेश कुमार भारद्वाज व डॉ नीता सिन्हा द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 400 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर निगम गुरुग्राम के अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा एवं विजय ढाका, कार्यकारी अभियंता अमित सांडिल्य एवं मनदीप, सलाहकार डॉ अनिता फलसवाल, सरदार मनदीप सिंह व अनिता सहित सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
एक अनोखी पुस्तक “माइंड्स दैट शेप्ड द वर्ल्ड” प्रकाशित
संन्यास की अटकलों के बीच रोहित ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर दिल्ली में रहेगा ड्राई डे
14-15 अगस्त को आम लोग भी देख सकेंगे दिल्ली विधानसभा परिसर
सिद्धू मूसेवाला हत्या के सात आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली में आइकिया ने 2 हजार होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स के साथ खोला पहला स्टोर