
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पूर्व एडिशनल डीजी के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बलों की भलाई से संबंधित मुद्दों व केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में सिपाहियों के पदों पर सभी मेडिकल फिट एसएससी जीडी उम्मीदवारों की नियुक्ति को लेकर केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय कुमार भल्ला से नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में बैठक कर ज्ञापन सौंपा। मिटिंग बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।
एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सैनिक स्कूल की तर्ज पर सरदार पटेल के नाम अर्ध-सैनिक स्कूल खोलने व सेना झण्डा दिवस की तर्ज पर अर्धसैनिक झण्डा दिवस के लिए अलग से कोष स्थापित करने की मांग दोहराई। वन नेशन वन राशनकार्ड की तर्ज पर पैरामिलिट्री चैकीदारों को भी वन रैंक वन पेंशन व पुरानी पैंशन बहाली का बौन्नजा देने की मांग की गई। सीआईएसएफ जवान जिनको मात्र 30 दिन का वार्षिक अवकाश मिलता है इसलिए जवानों को पहले 60 दिन का वार्षिक अवकाश घोषित किए जाने की आवश्यकता, तभी माननीय गृह मंत्री जी का 100 जवान अपने परिवार के साथ गुजारने वाला फार्मूला सार्थक हो पाएगा। सीआईएसएफ जवानों के बीच में छुट्टी बारे सर्वेक्षण किए जाने की मांग की गई। गत वर्ष 24 सितंबर को डीजी आईटीबीपी द्वारा जारी गैर जिम्मेदाराना आदेश (एसओपी) के माध्यम से अन्य सुरक्षा बलों के सदस्यों पर मदिरा के लेने पर प्रतिबंध लगाने का घोर विरोध कर इस तुगलकी फरमान को निरस्त करने की मांग माननीय गृह सचिव से की गई।
जयेंद्र सिंह राणा प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश ने देश में एक सर्वे कराने की मांग की जिसके माध्यम से कि जहां अधिक संख्या में अर्धसैनिक बलों के परिवार निवास करते हैं वहां सीजीएचएस डिस्पैंसरियों के विस्तार की जरूरत ताकि पैरामिलिट्री परिवार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सके। जीएसटी टैक्स के चलते जवानों की सीपीसी कैंटीन मार्केट रेट पर आ गई अतः सेना सीएसडी कैंटीन की तर्ज पर सीपीसी कैंटीन पर 50ः जीएसटी छूट देने की मांग की गई ताकि 20 लाख पैरामिलिट्री परिवारों को सस्ते दामों पर घरेलू सामान मिल सके। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में सिपाहियों के पदों पर सभी मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की गई ताकि हमारी सरहदें ओर ज्यादा सुरक्षित हो सकें। जबकि 1 लाख 11 हजार सिपाहियों के पदों पर रिक्तियां है तो सभी 1 लाख 9 हजार मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग दोहराई। ज्ञातव्य है कि 3 साल से लम्बी चली भर्ती प्रक्रिया के कारण तीन चैथाई अभ्यर्थी औवर-एज होने के मुहाने पर खड़े हैं।
पूर्व एडीजी एच आर सिंह ने पूर्व अर्धसैनिकों को एक्स मैन का दर्जा व राज्यों में अर्धसेनिक कल्याण बोर्ड के गठन पर बल दिया ताकि विरांगनाओं, विधवाओं एवं शहीद परिवारों को पुनर्वास एवं रोजगार जैसी समस्याओं का सही निराकरण किया जा सके। माननीय ग्रह सचिव ने भरोसा दिलाया कि अर्धसेनिक बलों के भलाई संबंधित जायज मुद्दों पर सरकार जल्दी ही निर्णय लेगी
More Stories
छावा एल्बम लॉन्च में ए.आर. रहमान ने जोश से भरपूर लाइव प्रस्तुति देकर दर्शकों को चौंकाया।
’जादू तेरी नज़र – डायन का मौसम’ की रहस्यमयी कहानी से उठा पर्दा, स्टार प्लस ने किया भव्य लॉन्च
तू है तो मुझे क्या चाहिए!प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो
अमेज़ॅन एम.जी.एम स्टूडियोज़,एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव का थिएट्रिकल ट्रेलर जारी,फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में।
महाशिवरात्रि से कितना अलग है शिवरात्रि का त्योहार , जानें इस महापर्व का महत्व
टैरिफ और डिपोर्टेशन के मुद्दे पर ट्रंप को कैसे मनाएंगे PM मोदी? जानें क्या कहता है इतिहास