
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नौतपा के चलते पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी के साथ-साथ लू का कहर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत में भीषण गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। साथ लोगों से घरों में रहने के निर्देश भी दिये है ताकि लोग लू के प्रकोप से बच सकें। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को घरों में रहने की एडवायजरी जारी की है।
एक तो कोरोना का प्रकोप और उस पर लू के कहर ने राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित समूचे उत्तर भारत के लोगों का जीना दूभर कर दिया है। राजधानी में भीषण गर्मी और लू का कहर के चलते आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में पारा 46 या 47 डिग्री तक जा सकता है। यानी आने वाले दिनों में दिल्ली के लोगों की मुश्किलें और बढने वाली हैं। मंगलवार सुबह से ही गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। इससे पहले आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में 29-30 मई को धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पडने की संभावना है जिससे लू के प्रकोप से राहत मिल सकती है।
वहीं राजस्थान के चुरू में पारा 47.5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। सोमवार को राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में दिन का तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच रहा जबकि पंजाब और हरियाणा में भी लोगों को गर्मी का प्रकोप सहना पड़ा। हरियाणा के नारनौल में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश में प्रयागराज 46.3 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया कि जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ क्षेत्रों में लू का प्रकोप और बढ़ सकता है। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई हवाओं के कारण 28 मई को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से घर में ही रहने और अधिक से अधिक पानी पीने की अपील की है ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके।
More Stories
द्वारका पुलिस ने 10 विदेशियों को निर्वासन के लिए भेजा
पीओ एवं जेल बेल सेल, द्वारका टीम ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने मनाया होली का मिलन समारोह
फिट इंडिया कार्निवल 2025 का भव्य शुभारंभ
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन