
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश में एक ओर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सभी की नजरे कोरोना वैक्सीन पर टिकी हुई है। ऐसे में सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी कोरोना वैक्सीन आने में समय लगेगा। भारत में बनी वैक्सीन के लिए अभी देश के लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। सरकार ने ये साफ किया है कि कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन आने में अभी वक्त लगने वाला है और इसलिए इसके अविष्कार की कोई तारीख बताना उचित नहीं है। वैक्सीन पर बनी राष्ट्रीय एक्सपर्ट कमिटी के प्रमुख डॉ वी के पॉल ने बताया कि ये एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसमें एक तय समय लगता है।
कोरोना पर सरकार के साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ वी के पॉल ने कहा कि भारत में फिलहाल तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि उसमें से एक वैक्सीन का पहले और दूसरे चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है और कल से तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो जाएगा। डॉ पॉल के मुताबिक बाकी दो वैक्सीन का ट्रायल पहले और दूसरे चरण में हैं। डॉ पॉल ने ये बताने से परहेज किया कि तीसरे चरण का ट्रायल कब तक पूरा हो पाएगा। उन्होंने इतना जरूर बताया कि तीसरे चरण के ट्रायल में बाकी दो चरणों की तुलना में लंबा समय लगता है और इसमें चार से छह हफ्ते का समय लग सकता है।
डॉ पॉल ने इस बात को भी रेखांकित किया कि वैक्सीन का ट्रायल असफल होने की भी संभावा रहती है हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि अभी तक वैक्सीन का परीक्षण सही दिशा में चल रहा है। हाल के दिनों में कुछ ऐसे मामले आए हैं जिसमें कोरोना से ठीक हुए मरीजों में दूसरी परेशानियां पैदा हो जा रही हैं। इस मुद्दे पर डॉ पॉल ने कहा कि सरकार ने भी इस इस ट्रेंड पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें कोरोना के बाद शरीर के अन्य अंगों में कुछ परेशानियां देखी गई हैं लेकिन ये एक लगातार विकसित होने वाली स्थिति है। ऐसे में इसपर कुछ भी पक्का कहना अभी थोड़ा मुश्किल हैं।
More Stories
’संसद की बुनियाद हिला डालेंगे…’, खालिस्तानी आतंकी ने वीडियो के जरीये दी धमकी
जम्मू-कश्मीर में परिसीमन ने बदल दिया पूरा परिवेश, अमित शाह ने बताया पूरा सीन
देश की प्रगति व हमारी संस्कृति की पहचान है संस्कृत- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
द्वारका उपनगरी में लगा कूड़े का अंबार, लोग झेल रहे परेशानी
बड़ा सवालः वसुंधरा, शिवराज और रमन नहीं तो कौन संभालेगा तीन राज्यों में बीजेपी की बागडोर ?
विधानसभा चुनाव परिणाम- 2023 मंथनः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कौन बनेगा सीएम, पर्यवेक्षकों की बैठक पर नजर